15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक रेसिंग में गयी युवक की जान

हल्दिया : बाइक रेसिंग व स्टंट दिखाने के चक्कर में पांसकुड़ा के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के मंगलदाड़ी इलाके में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. मृतक का नाम अमित सिंह (28) है. उसका घर उलबेड़िया के माझेरहाटी इलाके के पानपुर मोड़ में है. […]

हल्दिया : बाइक रेसिंग व स्टंट दिखाने के चक्कर में पांसकुड़ा के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के मंगलदाड़ी इलाके में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. मृतक का नाम अमित सिंह (28) है. उसका घर उलबेड़िया के माझेरहाटी इलाके के पानपुर मोड़ में है. पेशे से व्यवसायी अमित की चार महीने पहले ही शादी हुई थी. दोस्तों के साथ वह नियमित बाइक लेकर निकल पड़ता था. रविवार सुबह मुकुटमणिपुर की ओर अपने चार अन्य दोस्तों के साथ वह रवाना हुआ था.
पांच बाइक लेकर हावड़ा के उलबेड़िया से वह निकले. सुबह के वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग खाली होने की वजह से बाइक की स्पीड काफी थी. बताया जाता है कि छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह पर दोस्तों ने बाइक से स्टंटबाजी की थी. अचानक ही मंगलदाड़ी इलाके से डिवाइडर क्रॉस करके अमित की बाइक के सामने एक अन्य बाइक आ गयी. दोनों ही गिर गये.
एक अन्य युवक हुआ घायल
हालत गंभीर, एसएसकेएम अस्पताल रेफर
पांसकुड़ा में छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा
पांच साथी युवक कर रहे थे स्टंट
दोनों को गंभीर हालत में पांसकुड़ा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल युवक उत्तम सामंत को गंभीर हालत में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया है. मृतक के बड़े भाई मनोज सिंह ने कहा कि शनिवार को बाइक रेसिंग की बात सुनकर उन लोगों ने आपत्ति जतायी थी. घर में भी इसे लेकर झगड़ा हुआ था. लेकिन अमित ने किसी की बात नहीं सुनी. उसके ग्रुप का नशा है बाइक रेसिंग.
वह चाहते हैं कि बाइक रेसिंग पर प्रशासन नियंत्रण लगाये नहीं तो कई अन्य युवकों की जान ऐसे ही जायेगी. पांसकुड़ा थाने के प्रभारी अजित कुमार झा ने कहा कि बाइक रेसिंग की अनुमति ग्रुप के पास नहीं थी. लापरवाही से बाइक चलाने की वजह से ही यह हादसा हुआ. पुलिस ने चारों बाइकों को जब्त कर उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें