कोलकाता: राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने 10 जून तक राज्य के सभी क्षेत्रों में सफेद-नीले रंग की टैक्सी के लिए परमिट जारी करने का वादा किया था. लेकिन राज्य सरकार अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पायी है.
इसके खिलाफ अब टैक्सी मालिक के संगठनों ने परिवहन मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बनाया है. इस संबंध में बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के सचिव विमल गुहा ने कहा कि वाममोरचा के समय में भी टैक्सी मालिकों को राज्य सरकार ने कई प्रलोभन दिये थे, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पायी थी. वर्तमान की तृणमूल सरकार भी इसी नक्शे कदम पर चल रही है.

