Advertisement
पूजा पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मालदा : इस बार दुर्गा पूजा के दौरान जिला पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. उसके निर्देश पर शहर के 30 से अधिक बिग बजट वाली दुर्गा पूजा कमेटियों ने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है. जिला पुलिस के अनुसार दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए मुख्य-मुख्य इलाकों में […]
मालदा : इस बार दुर्गा पूजा के दौरान जिला पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. उसके निर्देश पर शहर के 30 से अधिक बिग बजट वाली दुर्गा पूजा कमेटियों ने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है. जिला पुलिस के अनुसार दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए मुख्य-मुख्य इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इनके साथ ही सादे पोशाक में भी पुलिस नजर रखेगी. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी अर्णव घोष ने प्रेसवार्ता के जरिये दी.
एसपी ने बताया कि इंगलिश बाजार और ओल्ड मालदा नगरपालिका क्षेत्र में दर्शनार्थियों की भीड़ सबसे अधिक होती है. इसलिए इन इलाकों के लिए दोनों थानों के आइसी के अलावा नौ इंस्पेक्टर, 70 एसआइ और एएसआइ, 370 कांस्टेबल और 400 सिविक वॉलंटियर तैनात किये जायेंगे. सादे पोशाक में भी पुलिसकर्मी समाजविरोधियों पर नजर रखेंगे.
दोनों शहरों में कुल 41 निकासी गेट तैयार किये जा रहे हैं. ट्राफिक नियंत्रण के लिए भी अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जायेगी. इनके अलावा 14 इलाकों में नाकाचेकिंग शुरु कर दी गई है. खासतौर पर भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में निगरानी की जा रही है. एसपी अर्णव घोष ने बताया कि पूजा कमेटियों की तरफ से जो सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे उनकी मॉनिटरिंग करने वालों को पुलिस की तरफ से एक दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि बीते 15 सितंबर से जिला पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ रखा है. विभिन्न इलाकों से वांछित 610 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही दो हजार लीटर अवैध शराब नष्ट की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement