Advertisement
कोलकाता : आपूर्ति प्रणाली को सशक्त बनाना चाहती है सेल
कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि इस्पात बाजार अनुकूल होने के साथ ही बेहद प्रतिस्पर्धी बना हुआ है इसलिये कंपनी को अपनी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ आपूर्ति तंत्र को सशक्त बनाना चाहिये. सेल के देश भर में स्थित संयंत्रों और […]
कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि इस्पात बाजार अनुकूल होने के साथ ही बेहद प्रतिस्पर्धी बना हुआ है इसलिये कंपनी को अपनी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ आपूर्ति तंत्र को सशक्त बनाना चाहिये. सेल के देश भर में स्थित संयंत्रों और इकाइयों के कर्मचारियों एवं श्रमिकों के साथ बड़े पैमाने पर जारी अपने चरणबद्ध संवाद की अगली कड़ी में उन्होंने शनिवार को कोलकाता में विपणन और कच्चा माल प्रभाग की टीमों से मुलाकात के दौरान यह बात कही. यह जानकारी सेल की की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.
श्री चौधरी ने घरेलू इस्पात क्षेत्र में कारोबार वृद्धि की अच्छी संभावनाओं के मद्देनजर कहा इस्पात बाजार अनुकूल है लेकिन साथ ही बेहद प्रतिस्पर्धी भी है, इसलिए बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बनाए रखने और उसमें बढ़ोत्तरी के लिए ज़रूरी है कि हम अपनी क्षमताओं को बढ़ाएं और आपूर्ति तंत्र को और सशक्त करें.’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी प्रक्रिया लागू करते समय हमें यह ध्यान रखना है कि वह छोटे या बड़े सभी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने वाली हों. इसके लिए एक लचीला और मज़बूत संगठनात्मक ढांचा आज की ज़रुरत है. हममें से प्रत्येक को इसे विकसित करने की ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए.”सेल अध्यक्ष ने भारतीय रेल की जरूरतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि घरेलू इस्पात बाजार की आवश्यकताओं का विकास हो रहा है.
घरेलू इस्पात खपत को बढ़ाने पर तवज्जो देने के साथ इस्पात उपभोग के नए रास्ते खुल रहे हैं और इससे इस्पात की मांग में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही ग्रामीण और खुदरा क्षेत्रों जैसे कम खपत वाले बाज़ारों में भी इस्पात की मांग बढ़ेगी.
श्री चौधरी ने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा प्रतियोगी माहौल में समयबद्ध कार्यप्रणाली सबसे बेहतर है. सेल अपनी ग्राहक सेवाओं को और बेहतर बनाने बनाने में लगा हुआ है और समयसीमा के पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. इन संवाद कार्यक्रमों में श्री चौधरी के साथ निदेशक (वाणिज्यिक) सोमा मंडल और निदेशक (तकनीकी) एचएन राय भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement