Advertisement
कोलकाता : एसटीएफ ने 2,407 किलो गांजा लदा ट्रक पकड़ा
कोलकाता : उत्तर-पूर्वी राज्यों से गांजा सप्लाई के एक बड़े रैकेड का भंडाफोड़ हुआ है. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने गत शुक्रवार को बंगाल केमिकल क्रॉसिंग के निकट इएम बाइपास से गुजर रहे एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें गांजा से भरे हुए 222 बैग थे, जिनमेें 2,407 किलोग्राम गांजा था. गांजा के […]
कोलकाता : उत्तर-पूर्वी राज्यों से गांजा सप्लाई के एक बड़े रैकेड का भंडाफोड़ हुआ है. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने गत शुक्रवार को बंगाल केमिकल क्रॉसिंग के निकट इएम बाइपास से गुजर रहे एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें गांजा से भरे हुए 222 बैग थे, जिनमेें 2,407 किलोग्राम गांजा था. गांजा के बैग चावल से भरी 135 बोरियों के नीचे छिपाये गये थे. एसटीएफ की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नजरूल मंडल (31) और विजन हालदार (44) बताये गये हैं.
नजरूल दक्षिण 24 परगना जिला के सोनारपुर इलाके का निवासी है, जबकि बिजन उसी जिले के विष्णुपुर में रहताहै. आरोपियों से पूछताछ और प्राथमिक जांच के बाद एसटीएफ की ओर से बताया गया कि गांजा असम के नवगांव से राज्य मेें लाया गया था.
आशंका जतायी गयी है कि गांजा राज्य में सप्लाई के इरादे से लाया गया था, जिसके पीछे एक बड़ा गिरोह है. एसटीएफ इस मामले के मूल आरोपियोें तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement