Advertisement
भाजपा के बंगाल बंद के खिलाफ हाइकोर्ट में जनहित याचिका
कोलकाता : भाजपा द्वारा बुधवार को आहूत बंगाल बंद के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में ऑल इंडिया माइनोरिटी फोरम और इंडियन कराटे एसोसिएशन की ओर से मामला दायर किया गया है. मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश देवाशीष करगुप्त की खंडपीठ में मामले की सुनवाई की संभावना है. सोमवार को अदालत के उल्लेख पर्व […]
कोलकाता : भाजपा द्वारा बुधवार को आहूत बंगाल बंद के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में ऑल इंडिया माइनोरिटी फोरम और इंडियन कराटे एसोसिएशन की ओर से मामला दायर किया गया है. मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश देवाशीष करगुप्त की खंडपीठ में मामले की सुनवाई की संभावना है.
सोमवार को अदालत के उल्लेख पर्व में दोनों संगठनों की ओर से वकील इदरीस अली ने खंडपीठ का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि बंद असंवैधानिक है. विभिन्न समय पर बंद को लेकर दायर जनहित याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट व देश के विभिन्न हाइकोर्ट ने इसे अवैध और असंवैधानिक बताया है. बावजूद इसके भाजपा ने बंद बुलाया है.
इस संबंध में हाइकोर्ट हस्तक्षेप करे. उनका यह भी कहना था कि बंद होने पर पीड़ितों को मुआवजा भी बंद आहूत करने वालों को ही देना होगा. खंडपीठ में मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी. उल्लेखनीय है कि इस्लामपुर गोलीकांड को लेकर भाजपा ने 26 सितंबर को बंगाल बंद आहूत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement