20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : बंद के खिलाफ सड़क पर उतरी तृणमूल

मौलाली से धर्मतला तक निकाला जुलूस कोलकाता : कांग्रेस व वामपंथी पार्टियों के बंद को विफल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता सड़कों पर डटे नजर आये. पार्टी की ओर से बंद के खिलाफ कई जगह जुलूस भी निकाले गये. कोलकाता में मौलाली से लेकर धर्मतला तक जुलूस निकाला गया. जुलूस में राज्य के […]

मौलाली से धर्मतला तक निकाला जुलूस
कोलकाता : कांग्रेस व वामपंथी पार्टियों के बंद को विफल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता सड़कों पर डटे नजर आये. पार्टी की ओर से बंद के खिलाफ कई जगह जुलूस भी निकाले गये.
कोलकाता में मौलाली से लेकर धर्मतला तक जुलूस निकाला गया. जुलूस में राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम रसोई गैस सिलिंडर का प्रतीक लेकर हिस्सा लिये. यह जुलूस धर्मतल्ला में समाप्त हुआ. धर्मतल्ला में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी, राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, सांसद सुब्रत बक्शी, राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा, पूर्व मंत्री मदन मित्रा सहित तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जुलूस में हिस्सा लिया तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, पार्टी उन मुद्दों का समर्थन करती है, जिन्हें लेकर विपक्षी दलों ने 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया, लेकिन हम कामकाजी दिन बर्बाद करने के खिलाफ हैं. हम राज्य में आम जनजीवन और विकास संबंधी कामकाज बाधित नहीं होने देते. पूरी परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए कदम उठाये गये हैं.
उन्होंने कहा कि वाममोरचा के 34 वर्षों के शासन में बंद की राजनीति के कारण पूरा राज्य दो लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गया. ममता बनर्जी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही हैं. हड़ताल या बंद बुलाने से समस्या का समाधान नहीं होगा.
तृणमूल कांग्रेस बंद व हड़ताल की राजनीति के खिलाफ है, लेकिन केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन जारी है और रहेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel