14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : रेलवे ने लौटाया 140 साल पुराने डूरंड इंस्टीट्यूट का वैभव

कोलकाता : पूर्व रेलवे ने आसनसोल स्थित 140 साल पुराने हेरिटेज इमारत डूरंड इंस्टीट्यूट का पुनरुद्धार कर उसका पुराना वैभव लौटाने का कार्य किया है. यह वर्तमान में विवेकानंद इंस्टीट्यूट के नाम से जाना जाता है. यह भारत का सबसे पुराना इंस्टीट्यूट है. जिसे वर्ष 1878 में अंग्रेजों ने स्थापित किया था. उस समय इसका […]

कोलकाता : पूर्व रेलवे ने आसनसोल स्थित 140 साल पुराने हेरिटेज इमारत डूरंड इंस्टीट्यूट का पुनरुद्धार कर उसका पुराना वैभव लौटाने का कार्य किया है. यह वर्तमान में विवेकानंद इंस्टीट्यूट के नाम से जाना जाता है.
यह भारत का सबसे पुराना इंस्टीट्यूट है. जिसे वर्ष 1878 में अंग्रेजों ने स्थापित किया था. उस समय इसका नाम यूराेपियन इंस्टीट्यूट था. बाद में 1925 में इसका नाम बदलकर डूरंड इंस्टीट्यूट किया गया. इसे वर्ष 1884 से 1894 के बीच प्रशासनिक सेवा में विदेश सचिव रह चुके सर मार्टिमर डूरंड के नाम पर स्थापित किया गया. उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय डूरंड रेखा के लिए उनका नाम इतिहास में याद किया जाता है.
60 के दशक में डूरंड इंस्टीट्यूट, आसनसोल शहर के सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में विशिष्ट पहचान के लिए जाना जाता था. यहां सिनेमा से लेकर बार, क्लाक रूम, पुस्तकालय व टेनिस तथा बैडमिंटन के कोर्ट भी थे. लेकिन धीरे-धीरे इसकी पहचान धूमिल होती गयी. परंतु पूर्व रेलवे की पहल से फिर से इस ऐतिहासिक धरोहर का नवीनीकरण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें