Advertisement
कोलकाता : रेलवे ने कहा, ब्रिज का दुर्घटनाग्रस्त एरिया रेल के क्षेत्र से बाहर
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने कहा- दुर्घटनाग्रस्त ब्रिज को रेलवे के क्षेत्र में होने का गलत प्रचार किया जा रहा कोलकाता : माझेरहाट ओवर ब्रिज के ढहने का बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गयी है कि यह ब्रिज किसके अधिकार क्षेत्र में आता है. जहां केएमसी […]
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने कहा- दुर्घटनाग्रस्त ब्रिज को रेलवे के क्षेत्र में होने का गलत प्रचार किया जा रहा
कोलकाता : माझेरहाट ओवर ब्रिज के ढहने का बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गयी है कि यह ब्रिज किसके अधिकार क्षेत्र में आता है. जहां केएमसी के अधिकारियों का कहना है कि इस पुल के नीचे से सर्कुलर रेल की दो लाइनें गुजरती हैं, लिहाज इस पुल के रखरखाव की जिम्मेदारी रेलवे की है.
हालांकि रेलवे ने इस बात को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि सड़क ओवर ब्रिज को जो हिस्सा गिरा है वह रेलवे के अधिकार क्षेत्र में नहीं, वह केएमसी का हिस्सा है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा का कहना है कि यह सरासर गलत प्रचार किया जा रहा है कि माझेरहाट सड़क ओवर ब्रिज रेलवे एरिया में है. कुछ लोगों का कहना है कि यहां रेलवे का काम चल रहा है, यह भी गलत है.
रेलवे द्वारा यहां किसी प्रकार का निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा था. हां माझेरहाट स्टेशन जहां से दो लाइन अप व डाउन रेल लाइन गयी है उसके उपर वाले हिस्से का देखरेख रेलवे के जिम्मे जरूर है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement