Advertisement
कोलकाता : लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर एक कार्यकर्ता भाजपा का लक्ष्य : संजय
कोलकाता : प्रदेश भाजपा लोकसभा में मिशन बंगाल का लक्ष्य लेकर अभी से जुट गयी है. इसके लिए नेता जमीन-आसमान एक कर रहे हैं, क्योंकि मामला भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 22 सीटों के टार्गेट का है. लिहाजा रणनीति को अमल में लाने के लिए प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ जिलास्तर के नेताओं […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा लोकसभा में मिशन बंगाल का लक्ष्य लेकर अभी से जुट गयी है. इसके लिए नेता जमीन-आसमान एक कर रहे हैं, क्योंकि मामला भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 22 सीटों के टार्गेट का है.
लिहाजा रणनीति को अमल में लाने के लिए प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ जिलास्तर के नेताओं की एक मैराथन बैठक प्रदेश मुख्यालय में हुई. इसमें खुद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी अध्यक्ष के सपने को हकीकत में बदलने के लिए नेताओं को प्रेरित किया. इसकी जानकारी प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि बैठक में बीएलए (बूथ लेवल असिस्टेंट) की सीरीज बनाने के लिए नेताओं को कहा गया. प्रदेश भाजपा का लक्ष्य है कि हर बूथ पर ऐसे कार्यकर्ता तैयार हों जो बूथ के अंदर बैठकर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में सहयोग करें. इस बार चुनाव में बूथों की संख्या बढ़कर 78 हजार 799 हो गयी है.
इतनी बड़ी संख्या में बूथ स्तर पर कार्यकर्ता बनाने के लिए अभी से नेताओं को जी जान से जुड़ने का फरमान आलाकमान से मिला है. जिसको प्रदेश व जिला के नेताओं को अमलीजामा पहनाना है. इसके साथ ही उनके रिलीवर के रूप में पैरलल एक और टीम बनाने का भी लक्ष्य है.
संजय सिंह का दावा है कि अगर भाजपा इस लक्ष्य को पूरा कर लेती है तो वह चुनाव वाले दिन ही आधी जीत हासिल कर लेगी. क्योंकि इस बार लोकसभा का चुनाव राज्य पुलिस की देखरेख में नहीं होगा. केंद्रीय बल केंद्रीय चुनाव आयोग की देखरेख में चुनाव करवायेगा. नतीजतन आमलोगों को वोट देने का मौका मिलेगा.
उन्होंने बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव के बाद से अभी तक चल रही हिंसा के विरोध में अगले छह सितंबर को एक प्रतिवाद जुलूस कोलकाता जिला भाजपा के बैनर तले निकाला जायेगा. जुलूस का नेतृत्व पार्टी दफ्तर से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष करेंगे जो सेंट्रल एवेन्यू होते हुए आरआर एवेन्यू तक जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement