Advertisement
कोलकाता : बम-गोली से हिंसा की राजनीति कर रही है माकपा, पाकिस्तान से हथियार ला रही है माकपा : ज्योतिप्रिय मल्लिक
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में हुई राजनीति हिंसा में दो तृणमूल कार्यकर्ता समेत तीन की मौत की घटना के बाद राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने विरोधी दलों पर तीखा प्रहार किया. मंगलवार की रात बारासात स्टेट जनरल अस्पताल में घायल तृणमूल समर्थकों से मिलने पहुंचे श्री मल्लिक ने कहा कि […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में हुई राजनीति हिंसा में दो तृणमूल कार्यकर्ता समेत तीन की मौत की घटना के बाद राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने विरोधी दलों पर तीखा प्रहार किया.
मंगलवार की रात बारासात स्टेट जनरल अस्पताल में घायल तृणमूल समर्थकों से मिलने पहुंचे श्री मल्लिक ने कहा कि विरोधी दल हिंसा की राजनीति कर रही है. बम-गोली से माकपा हिंसा की राजनीति कर रही है.
माकपा पाकिस्तान और बांग्लादेश से हथियार लाकर हमला कर रही है, लेकिन तृणमूल पार्टी भी देखना चाहती है कि माकपा में कितनी क्षमता है. कितने तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या करते है. कहां भागेंगे, उन्हें गिरफ्तार होना ही है. उन्होंने कहा कि 34 साल से रखे हथियारों को माकपा अब हमला के लिए इस्तेमाल कर रही है.
बांग्लादेश और पाकिस्तान से हथियार ला रही है और बंगाल में अशांति फैला रही है, लेकिन हत्या करके तृणमूल कांग्रेस को समाप्त नहीं किया जा सकता है. इसका जवाब उन्हें जनता देगी. आमडांगा में पुलिस की लापरवाही से साफ इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की कोई लापरवाही नहीं है.
माकपा कर्मी जिले के विभिन्न प्रांतों से बम और हथियार लाकर हिंसा की लड़ाई लड़ रहे हैं. माकपा और भाजपा दोनों राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल हिंसा की राजनीति के लिए एके 47, एसएलआर जैसे हथियार रख रहे हैं. भाजपा और माकपा दोनों का इस लड़ाई में स्वागत है.
मालूम हो कि आमडांगा थानांतर्गत ताराबेड़िया ग्राम में पंचायत बोर्ड गठन को लेकर मंगलवार की देर शाम से ही इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. राजनीतिक हिंसा में बम व गोलीबारी में दो तृणमूल कार्यकर्ता और एक माकपा कार्यकर्ता की हत्या हुई है. जबकि 28 लोगों के जख्मी होने की खबर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement