29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्र कुमार बोस ने लिखा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र, गिनायीं प्रदेश भाजपा की खामियां

कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते और प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर प्रदेश भाजपा में मौजूद कई सांगठनिक खामियों को उजागर किया है. सोमवार को उन्होंने स्वयं इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा : मैंने अमित शाह जी को चिट्ठी […]

कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते और प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर प्रदेश भाजपा में मौजूद कई सांगठनिक खामियों को उजागर किया है. सोमवार को उन्होंने स्वयं इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा : मैंने अमित शाह जी को चिट्ठी लिखकर भाजपा के प्रदेश संगठन में मौजूद खामियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
चंद्र कुमार बोस ने बताया कि अमित शाह को लिखी चिट्ठी में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल भाजपा के संगठन इकाई की ताकत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लड़ने के लिए काफी नहीं है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि वर्तमान प्रदेश भाजपा नेतृत्व राज्य में बहुसंख्यक बांग्लाभाषी हिंदुओं तक पहुंच नहीं पायी है.
उन्होंने लिखा है कि केवल चार से पांच प्रतिशत बांग्लाभाषी हिंदू ही भाजपा से जुड़ पाये हैं, जबकि 70 से 75 प्रतिशत की एक बड़ी आबादी राज्य में भाजपा की पहुंच से अभी भी दूर है.
उन्होंने अपनी चिट्ठी में यह भी दावा किया है पश्चिम बंगाल की सत्ता पर आरूढ़ ममता बनर्जी से राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए यहां 10 प्रतिशत से अधिक संख्या में रहने वाले अल्पसंख्यक मतदाताओं को अपने पक्ष में करना होगा. इसके लिए जाति धर्म और संप्रदाय की राजनीति छोड़ कर सबका साथ सबका विकास की नीति अपनानी होगी.
35000 बूथों तक भी पार्टी की पहुंच नहीं : बोस
चंद्र कुमार बोस ने बताया कि अमित शाह को चिट्ठी लिखी गयी है कि राज्य की सभी 70000 बूथों पर प्रत्येक में 300 से अधिक कार्यकर्ता तैयार किये गये हैं लेकिन सच्चाई यह है कि जमीनी स्तर पर 35000 बूथों तक भी पार्टी की पहुंच अभी तक नहीं बन पायी है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि “मैंने राज्य की कई जिलों में जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए जनसभाएं की हैं और मुझे यह बात अच्छी तरह से पता है कि पार्टी अभी राज्य में मौजूदा बूथों की आधी सीट तक भी अपनी संगठन क्षमता विकसित नहीं कर पाई है.”
अल्पसंख्यक वोट बैंक के बिना 50 सालों में भी सत्ता नहीं मिलेगी
उन्होंने अपनी चिट्ठी में साफ किया है कि जब तक अल्पसंख्यक वोट बैंक को प्रदेश में भाजपा अपने पक्ष में नहीं करेगी तब तक आने वाले 50 सालों तक भाजपा राज्य की सत्ता पर काबिज नहीं हो पायेगी. अपनी चिट्ठी में उन्होंने यह भी दावा किया है कि प्रदेश भाजपा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी गई सांगठनिक क्षमता वाली रिपोर्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष को झूठी जानकारी दी गयी है.
लंबे समय से आ रही थीं पार्टी में मतभेद की खबरें
उल्लेखनीय है कि राज्य में निश्चित तौर पर भाजपा का जनाधार धीरे-धीरे बढ़ रहा है लेकिन इसके साथ ही पार्टी के अंदर आंतरिक मतभेद भी तेजी से बढ़े हैं. लंबे समय से चंद्र कुमार बोस और पार्टी के अन्य नेतृत्व में मतभेद की खबरें मीडिया में चल रही थी. इस बीच अमित शाह को लिखी उनकी चिट्ठी ने इस दावे पर मोहर लगा दी है. उनकी चिट्ठी को प्रदेश भाजपा के नेता सही नहीं मान रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें