Advertisement
किचन में गैस लीक से लगी आग, वृद्धा की मौत, एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सा के दौरान वृद्धा ने तोड़ा दम
कोलकाता : किचन के अंदर लगी आग में झुलसकर एक वृद्धा की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम विचित्रा चंद्र (61) है. वह रिजेंट पार्क इलाके के अशोक ट्रस्ट रोड की रहनेवाली थी. घटना की खबर पाकर रिजेंट पार्क थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में विचित्रा के पति दिलीप चंद्र […]
कोलकाता : किचन के अंदर लगी आग में झुलसकर एक वृद्धा की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम विचित्रा चंद्र (61) है. वह रिजेंट पार्क इलाके के अशोक ट्रस्ट रोड की रहनेवाली थी. घटना की खबर पाकर रिजेंट पार्क थाने की पुलिस वहां पहुंची.
पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में विचित्रा के पति दिलीप चंद्र ने बताया कि देर रात को घर के किचन से जलने का गंध आने पर उसकी नींद खुली. इस दौरान उसने देखा कि किचन के अंदर उसकी पत्नी विचित्रा झुलसी पड़ी हुई है, तुरंत उसे एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाने पर तीन घंटे की चिकित्सका के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
कमरे के अंदर किचन की हालत देखकर पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि किचन के अंदर गैस पाइप से किसी तरह से गैस लीक करने से पूरे किचन में गैस भरा हुआ था. इसी दौरान किसी काम से विचित्रा किचन में जाकर मच्छर भगाने का मैट या अन्य कुछ काम के लिए आग सुलगायी होगी, जिससे किचन में आग लगने से वह उसकी चपेट में आ गयी. पुलिस ने दिलीप से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे के कारण का पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement