Advertisement
राज्य के 11 विभागों ने लौटाये बिना खर्च हुए 400 करोड़ रुपये
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के 11 विभागों ने बिना खर्च हुए 400 करोड़ रुपये से अधिक राज्य के वित्त विभाग को लौटा दिये हैं. यह कदम विभागों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमें सुश्री बनर्जी ने कहा था कि यदि वे 31 जुलाई तक फंड का इस्तेमाल नहीं […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के 11 विभागों ने बिना खर्च हुए 400 करोड़ रुपये से अधिक राज्य के वित्त विभाग को लौटा दिये हैं. यह कदम विभागों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमें सुश्री बनर्जी ने कहा था कि यदि वे 31 जुलाई तक फंड का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, तो बिना खर्च हुई राशि लौटा दें.
लौटाये गयी राशि का इस्तेमाल कैसे होगा. यह पूछे जाने पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कई मूलभूत सुविधाओं के विकास की परियोजनाएं शुरू की हैं. मूलभूत सुविधाओं के लिए बजट में फंड का भी आवंटन किया गया है, लेकिन वे फंड पर्याप्त नहीं हैं. इस राशि का इस्तेमाल मूलभूत सुविधाओं की परियोजनाओं के लिए स्टॉपगैप फंड के रूप में किया जायेगा.
इनका इस्तेमाल आपातकाल के लिए भी किया जायेगा. इस फंड को अलग रखा जायेगा तथा इनका इस्तेमाल मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किया जायेगा. राज्य सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विभाग ने सबसे अधिक 188 करोड़ रुपये का बिना खर्च किया हुआ फंड वापस लौटाया है. उसके बाद पशुपालन विभाग ने 76 करोड़ रुपये लौटाया है, हालांकि इन विभागों ने सबसे अधिक राशि लौटायी है, लेकिन मुख्यमंत्री इन विभागों का कार्यों से नाराज नहीं हैं. कृषि विभाग ने जो राशि लौटायी है, वह राहत कार्य के लिए दी गयी थी. चूंकि कोई आपदा नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने नयी वित्तीय प्रबंधन नीति बनायी है. उसके तहत इस फंड का बेहतर इस्तेमाल हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement