Advertisement
कोलकाता : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जायेंगे दिलीप, मुकुल
कोलकाता : सितंबर के पहले हफ्ते में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. उक्त बैठक में साल 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में पार्टी की रणनीति को तय किया जायेगा. बैठक आठ व नौ सितंबर को दिल्ली के 15 जनपथ स्थित डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगी. इसकी अध्यक्षता पार्टी […]
कोलकाता : सितंबर के पहले हफ्ते में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. उक्त बैठक में साल 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में पार्टी की रणनीति को तय किया जायेगा. बैठक आठ व नौ सितंबर को दिल्ली के 15 जनपथ स्थित डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगी. इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे.
उल्लेखनीय है कि यह बैठक अगस्त महीने के 18 और 19 तारीख को तय की गयी थी. उसी हिसाब से पूरी तैयारी भी की जा रही थी, लेकिन अचानक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की वजह से बैठक को टाल देना पड़ा. उसकी जगह सितंबर में बैठक हो रही है. बैठक की चिट्ठी प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहुंच गयी है, जिसमें पश्चिम बंगाल से चार लोग हिस्सा लेंगे.
चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व दिलीप घोष करेंगे. उनके साथ मुकुल राय के अलावा अभिनेता व भाजपा नेता जय बनर्जी और प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी रहेंगे. बैठक में इस साल के अंत में होने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव को अहमियत देते हुए रणनीति बनायी जायेगी.इसके अलावा पश्चिम बंगाल पर विशेष जोर देते हुए यहां पर लोकसभा के लिए अलग से खाका बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement