15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का इतिहास : आजादी से पहले भड़के दंगों से बंगाल हुआ लाल

नयी दिल्ली: देश के बंटवारे के समय पंजाब में हुए खूनी दंगों के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन, आजादी से ठीक एक बरस पहले 16 अगस्त, 1946 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुए दंगों ने बंगाल की जमीन को लाल कर दिया था. इन दंगों की शुरुआत पूर्वी बंगाल के नोआखाली जिले से […]

नयी दिल्ली: देश के बंटवारे के समय पंजाब में हुए खूनी दंगों के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन, आजादी से ठीक एक बरस पहले 16 अगस्त, 1946 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुए दंगों ने बंगाल की जमीन को लाल कर दिया था. इन दंगों की शुरुआत पूर्वी बंगाल के नोआखाली जिले से हुई थी और 72 घंटों तक चले इन दंगों में छह हजार से अधिक लोग मारे गये. 20 हजार से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए और एक लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गये.

इसे भी पढ़ें

आजादी से पहले भड़के दंगों से बंगाल हुआ लाल

IN PICS : ममता ने फहराया तिरंगा, पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया

समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर 17 बांग्लादेशी मछुआरे गिरफ्तार

किराये पर फ्लैट लेकर चला रहा था देह व्यापार का धंधा

ममता ने पूछा : अमित शाह के माता-पिता के पास जन्म प्रमाण पत्र हैं?

देश दुनिया के इतिहास में 16 अगस्त के नाम पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1691 : अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज.

1777 : अमेरिका ने ब्रिटेन को बेनिंगटन के युद्ध में हराया.

1787 : तुर्की ने रूस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की.

1906 : दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भीषण भूकंप में 20 हजार लोगों की मौत.

1924 : नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर.

1946 : बंगाल में बड़े पैमाने पर दंगे भड़के, जिसमें हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

1960 : साइप्रस को ब्रिटेन से मुक्ति मिली. वहां इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

1990 : चीन ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया.

2000 : वेरेंटर्स सागर में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त.

2003 : लीबिया ने लाकरवी बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली.

2008 : कांगो में तैनात 125 भारतीय पुलिस अफसरों को संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

2012 : विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को इक्वाडोर ने राजनयिक शरण दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें