7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेताओं ने की बहुमंजिली इमारतों में पोलिंग बूथों की मांग

कोलकाता और आसपास के जिलों में चुनाव के दिन बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले लोगों के लिए परिसर के अंदर पोलिंग बूथ बनाने की मांग को लेकर भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया सहित अन्य नेता मंगलवार को सीइओ कार्यालय पहुंचे.

कोलकाता. कोलकाता और आसपास के जिलों में चुनाव के दिन बहुमंजिली इमारतों में रहने वाले लोगों के लिए परिसर के अंदर पोलिंग बूथ बनाने की मांग को लेकर भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया सहित अन्य नेता मंगलवार को सीइओ कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सीइओ मनोज अग्रवाल के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया कि चुनाव आयोग इस फैसले से पीछे नहीं हट रहा है.भाजपा नेताओं ने सीइओ से इन इमारतों में पोलिंग बूथ बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. मालूम हो कि इन इमारतों में रहने वाले वोटर डर और अशांति के कारण अक्सर मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते. अधिकांश मतदाता राजस्थान, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश मूल के हैं. कोलकाता में इन इमारतों में रहने वाले लोगों की संख्या 8 से 10 प्रतिशत बतायी जाती है. भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के लोग इन मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक जाने से रोकते हैं. इसके समाधान के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग से कहा कि अगर किसी इमारत में 300 से अधिक वोटर हैं, तो वहां एक पोलिंग बूथ बनाया जाना चाहिए. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel