13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Two Lane : 492 करोड़ की सड़क चौड़ीकरण योजना को लेकर झारखंड से आई बड़ी खबर

New Two Lane : जमीन नहीं मिली. 492 करोड़ की बेड़ो-खूंटी सड़क चौड़ीकरण योजना लटक गई. अब भू-अर्जन के बाद टेंडर निकाला जायेगा. 48 किमी सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव है.

New Two Lane : बेड़ो से खूंटी तक सड़क चौड़ीकरण योजना लटक गयी है. इस सड़क को टू लेन के साथ पेव्ड शॉल्डर करना था. कहीं-कहीं सड़क को फोर लेन भी करना था. करीब 492 करोड़ की लागत वाली इस योजना का टेंडर जमीन नहीं मिलने के कारण रद्द कर दिया गया है. अब भू-अर्जन पूरा होने के बाद ही टेंडर जारी किया जायेगा. ऐसे में राहगीरों को इस सड़क के लिए लंबा इंतजार करना होगा.

जानकारी के मुताबिक यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. चौड़ीकरण हो जाने से वाहनों का परिचालन सुचारू हो जायेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसे अपने अधीन लेकर निर्माण की दिशा में कार्रवाई शुरू की थी. करीब 48 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है. योजना के तहत रांची जिले में 13.5 किमी और खूंटी जिले में 34.5 किमी सड़क बननी है. दोनों जिलों को भू-अर्जन की राशि दे दी गयी थी, लेकिन अधिग्रहण की कई प्रक्रियाएं पूरी नहीं हो सकीं. जमीन मिलने में विलंब को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि अब टेंडर बाद में जारी किया जायेगा.

क्या है सड़क की स्थिति

यह सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन थी. संकरी होने के कारण इस पर वाहनों के परिचालन में परेशानी आ रही है. अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. ट्रैफिक का बोझ भी अधिक है. इसी वजह से चौड़ीकरण की योजना बनी थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel