Advertisement
निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा, राजमिस्त्री के शरीर के आर-पार हुए तीन रॉड
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के जीवनतल्ला थानांतर्गत दक्षिण नारायणतल्ला में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान पैर फिसल कर गिरने से लोहे के तीन सरिये एक राजमिस्त्री के शरीर के आर पार हो गये. उसका नाम उदय सरदार है. उसे पहले स्थानीय घुटियासी शरीफ अस्पताल ले जाया गया. वहां से […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के जीवनतल्ला थानांतर्गत दक्षिण नारायणतल्ला में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान पैर फिसल कर गिरने से लोहे के तीन सरिये एक राजमिस्त्री के शरीर के आर पार हो गये. उसका नाम उदय सरदार है. उसे पहले स्थानीय घुटियासी शरीफ अस्पताल ले जाया गया.
वहां से बारुईपुर महकमा अस्पताल रेफर कर दिया गया, पर गंभीर हालत देख वहां भी इलाज नहीं हुआ और अंत में कोलकाता चितरंजन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहां राजमिस्त्री के शरीर में घुसे लोहे के लोहे के रॉड को काटने के लिए पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की मदद लेनी पड़ी.
उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए सात सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया.
प्रात जानकारी के मुताबिक, दक्षिण नारायणतल्ला इलाके में एक मकान बन रहा है. उदय वहीं राजमिस्त्री का काम करता है. प्रतिदिन की तरह इस दिन भी काम पर पहुंचा था. मकान की छत ढलाई के लिए फ्रेम बना कर उसमें प्लास्टिक लगाने का काम कर रहा था, तभी कथित रूप से करंट का झटका लगा और वह छत से नीचे नींव तैयार करने के लिए लगाये गये लोहे के रॉड पर जा गिरा.
इससे लोहे के तीन रॉड उससे शरीर को चीरते हुए आर पार हो गये. यह देख वहां मौजूद अन्य मजदूरों की मदद से उसे पहले घुटियारी शरीफ, फिर बारुईपुर अस्पताल ले जाया गया, पर दोनों ही जगहों पर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिये. अंत में उसे कोलकाता के चितरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां भी चिकित्सक उदय के शरीर में घुसे लोहे का रॉड देख हैरत में पड़ गये. इलाज के लिए सात विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम गठित की गयी. फिलहाल वह चिकित्साधीन है तथा स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन अस्पताल के जनरल सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ रेहमान को बनाया गया है. इसके अतिरिक्त बोर्ड में ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देवज्योति कुंडू, कार्डियो थोरेसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मंडल, न्यूरो विभाग का विभागाध्यक्ष डॉ देव, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सौमेन मंडल के साथ-साथ डॉ यू भट्टाचार्य सहित अन्य शामिल हैं.
जालसाजी. ठगी के रुपये से गर्लफ्रेंड को करायी खरीदारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement