Advertisement
हुगली : कल से खुलेगी जयश्री टेक्सटाइल्स मिल
हुगली : कोलकाता के न्यू सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग में श्रम दफ्तर के कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक के दौरान मंगलवार से जयश्री टेक्सटाइल्स मिल खोलना तय हुआ. शनिवार रात तकरीबन 14 घंटे चली इस बैठक में श्रमिकों के डीए, वेतन वृद्धि, बोनस एवं गेट बाहर किये गये कर्मचारियों को लेकर कंपनी प्रबंधन की यूनियन के प्रतिनिधियों के […]
हुगली : कोलकाता के न्यू सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग में श्रम दफ्तर के कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक के दौरान मंगलवार से जयश्री टेक्सटाइल्स मिल खोलना तय हुआ. शनिवार रात तकरीबन 14 घंटे चली इस बैठक में श्रमिकों के डीए, वेतन वृद्धि, बोनस एवं गेट बाहर किये गये कर्मचारियों को लेकर कंपनी प्रबंधन की यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ लंबी चर्चा हुई.
सभी विषयों पर कंपनी प्रबंधन एवं श्रमिक यूनियनों के बीच सहमति बनने के बाद तय हुआ कि मंगलवार से मिल पुनः खुल जायेगी. जयश्री टेक्सटाइल्स की आइएनटीटीयूसी के महासचिव तपन कार्फा और इंटक के जय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने मंगलवार से मिल खोलने का फैसला कर लिया है. लेकिन उससे पहले सोमवार को श्रीरामपुर के डीएलसी कार्यालय में कंपनी प्रबंधन और श्रमिक यूनियनों के बीच अनुबंध पर अंतिम हस्ताक्षर होगा. उसके बाद मिल खुलेगी.
उल्लेखनीय है कि गेट बाहर किये गये श्रमिकों की काम पर वापसी की मांग को लेकर चार जून को कंपनी के श्रमिक हड़ताल पर चले गये थे. बाद में 25 जून को कंपनी ने कारखाने के गेट पर अनिश्चितकालीन कार्यस्थगन का नोटिस लगा दिया था.उसके बाद मिल में काम करने वाले स्थायी और अस्थायी तकरीबन साढ़े सात हजार श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement