रैली में घायल रीता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था ऑटोग्राफ, इसके बाद हुईं चर्चित
Advertisement
पीएम मोदी के ऑटोग्राफ देने के बाद इस लड़की को मिल रहे हैं धड़ाधड़ शादी के ऑफर
रैली में घायल रीता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था ऑटोग्राफ, इसके बाद हुईं चर्चित कोलकाता : मिदनापुर की रीता इन दिनों काफी चर्चित हो रही है. पिछले दस दिनों में उसके लिए शादी के कई रिश्ते भी आ चुके हैं. बांकुरा क्रिश्चियन कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा रीता बांकुरा रानीबंध इलाके के […]
कोलकाता : मिदनापुर की रीता इन दिनों काफी चर्चित हो रही है. पिछले दस दिनों में उसके लिए शादी के कई रिश्ते भी आ चुके हैं. बांकुरा क्रिश्चियन कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा रीता बांकुरा रानीबंध इलाके के एक गांव सलगेरा में सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. दरअसल, 16 जुलाई को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली के दौरान टेंट के गिरने से हादसा हो गया था, जिसमें कई लोग घायल हो गये थे. उन्हीं घायलों में 19 वर्षीया युवती रीता मुडी भी थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पीएम नरेंद्र मोदी घायलों को देखने पहुंचे थे.
उसी दौरान उन्होंने राती मुडी को ऑटोग्राफ दिया था. पीएम मोदी द्वारा रीता को ऑटोग्राफ देने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुई. इस मामले में रीता का कहना है कि सोशल मीडिया और न्यूज पेपर में छपे मेरे फोटो ने मुझे चर्चित कर दिया है. उल्लेखनीय है कि रीता के लिए शादी के जो प्रस्ताव आ रहे हैं, उनमें बिना दहेज के विवाह की पेशकश है. हालांकि रीता का कहना है कि अभी वह पढ़ना चाहती है. वह अपने माता-पिता की मर्जी से ही शादी करेगी.
वह शादी के पहले अपना करियर बनाना चाहती है. उसने कहा कि ऑटोग्राफ की बाबत बताया कि इसके लिए उसके पास उस वक्त कागज नहीं था. पास ही खड़े एक व्यक्ति ने उसकी मदद की थी. उस दिन के बाद से ही उनके घर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. छह जुलाई को रीता अपनी मां और बहन के साथ पीएम मोदी को सुनने के लिए मिदनापुर गयी थी.
शामियाना गिरने से 70 लोग घायल हुए थे
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान 16 जुलाई को हादसा हो गया था. जिस समय प्रधानमंत्री रैली को संबोधित कर रहे थे उसी समय रैली स्थल के हिस्से पर लगा टेंट गिर गया. इस हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
मोदी से मुलाकात ने बदली जिंदगी
बांकुरा क्रिश्चन कॉलेज सेकेंड ईयर की छात्रा रीतू मुडी से लोग मोदी से मुलाकात के बाद अलग ही तरह से पेश आ रहे हैं. बांकुरा के सलगेरा गांव की रहने वाली रीतू कहती हैं कि बीते 10-12 दिन से जिंदगी बदल गयी है. उन्होंने बताया है कि कई लोग उनके घर आकर शादी का प्रस्ताव रख चुके हैं. वो कहती हैं कि लोग आकर मोदी से मुलाकात के दौरान बातचीत के बारे में पूछते हैं. उनका कहना है कि बीते एक हफ्ते में उन्हें शादी के कई प्रस्ताव मिले हैं.
पीएम मोदी ने लिखा, रीता मुडी तुम सुखी रहो
रीता ने कहा कि मैंने पीएम से ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया. मैंने देखा कि वह थोड़ा हिचकिचाये, लेकिन मैंने जोर दिया. इसके बाद पीएम ने कागज के एक टुकड़े पर लिखा, ‘रीता मुडी, तुम सुखी रहो. नरेंद्र मोदी’.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement