Advertisement
बंगाल को करेंगे दुर्घटना मुक्त राज्य : शुभेंदु
हावड़ा : राज्य को दुर्घटना मुक्त करने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की ओर से शुरू की गयी योजना सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का प्रचार पूरे जोर-शोर से की जा रही है. बंगाल को किसी भी हालत में दुर्घटनाविहीन राज्य बनाना होगा. किसी की जान […]
हावड़ा : राज्य को दुर्घटना मुक्त करने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की ओर से शुरू की गयी योजना सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का प्रचार पूरे जोर-शोर से की जा रही है. बंगाल को किसी भी हालत में दुर्घटनाविहीन राज्य बनाना होगा. किसी की जान सड़क हादसे में नहीं हो, इसी लक्ष्य को पूरा करना होगा. मंगलवार शाम सांकराइल के धुलागढ़ में एक कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह सिर्फ मनाने से नहीं होगा. दुर्घटना पर काबू पाने के लिए लोगों के बीच सेफ ड्राइव, सेव लाइफ कार्यक्रम के तहत प्रचार करना होगा, ताकि वह नियम मानकर गाड़ी चलायें. उन्होंने कहा कि सिर्फ हेलमेट ही नहीं, कई विषयों पर नजरदारी रखनी होगी. बाइक चालकों के पास लाइसेंस है कि नहीं, पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दी जाये, इन सभी बातों पर ध्यान देना होगा. श्री अधिकारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के बाइक बेचने पर रोक लगाये जाने का जल्द ही एक निर्देश जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाया गया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे आैर अन्य सड़कों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक गाड़ी चलाने पर जुर्माना देना पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि सड़क मार्ग को सुगम करने के अलावा जलपथ को भी ठीक किया जायेगा. 750 जेटी पर 15 करोड़ रुपये खर्च करके सजाया जायेगा. साथ ही सभी जेटी को सुरक्षा के हिसाब से दुरूस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पूजा के पहले 80 इ-बस सड़क पर उतरेगी. उन्होंने अपील की कि सिर्फ लीफलेट आैर पोस्टर बांटने से दुर्घटनाओं पर रोक लगाना संभव नहीं होगा. ट्रैफिक विभाग को भी अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement