Advertisement
स्टील उद्योग के विकास में प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका
कोलकाता : स्टील क्षेत्र के विकास में प्रौधोगिकी की अहम भूमिका है. यह कहना है जेएसडब्ल्यू स्टील के ऑपरेशंस प्रेसिडेंट पार्थ सेनगुप्ता का. बुधवार को बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘मेटल्स कॉन्क्लेव-2018’ में श्री सेनगुप्ता ने कहा कि स्टील की गतिशीलता भारत में स्टील उद्योग के भविष्य को आकार देने […]
कोलकाता : स्टील क्षेत्र के विकास में प्रौधोगिकी की अहम भूमिका है. यह कहना है जेएसडब्ल्यू स्टील के ऑपरेशंस प्रेसिडेंट पार्थ सेनगुप्ता का. बुधवार को बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘मेटल्स कॉन्क्लेव-2018’ में श्री सेनगुप्ता ने कहा कि स्टील की गतिशीलता भारत में स्टील उद्योग के भविष्य को आकार देने जा रही है.
इससे पहले इस उद्योग को अक्सर सूर्यास्त उद्योग के रूप में जाना जाता था लेकिन अब यह एक दिलचस्प चरण में प्रवेश कर चुका है, जहां आपूर्ति श्रृंखला और मूल्य श्रृंखला के साथ एकत्रीकरण के इस नए युग में पहिया पूरी तरह से बदल गया है और अब इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और मूल्य पूलिंग एक प्रमुख भूमिका बनकर सामने आयेगी.
उन्होंने कहा कि फिर से स्किलिंग व नए प्रशिक्षण द्वारा प्रौद्योगिकी को अपग्रेड करने और मानव शक्ति पुनर्गठन की तत्काल आवश्यकता है. बंगाल चेंबर की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘मेटल्स कॉन्क्लेव-2018’ में स्टील सेक्टर से जुड़े कई विशेष व्यक्तियों ने अपने -अपने विचार रखे. इसी मौके पर बंगाल चेंबर के पूर्व अध्यक्ष आलोक मुखर्जी ने कहा कि स्टील पारंपरिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जैसे आवास निर्माण, परिवहन निर्माण संबंधी क्षेत्रों के अलावा उर्वरक, पेट्रो केमिकल्स और बिजली उत्पादन जैसे इंजीनियरिंग क्षेत्रों में लगातार बढ़ते उपयोग से नए बाजार का गठन हुआ है.
मौके पर विशेष वक्ताओं में गार्डन रीच शिप बिल्डिंग एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) के क्वालिटी एसुरेंस के महानिदेशक कमांडर बी सेनगुप्ता, डैनियल इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट श्रीधर राव, आईएनएसडीएजी के महानिदेशक सुशीम बनर्जी, आईएनएसडीएजी (सिविल एंड स्ट्रक्चरल) के एजीएम मानस मोहन घोष और गार्डन रीच शिप बिल्डिंग एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के डिजाइन एजीएम गुलशन रतन समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement