Advertisement
पानागढ़ : जाली नोट के धंधे से जुड़े तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना के तीन नंबर वार्ड तालबोना पाड़ा से गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने चोरी, डकैती के साथ ही जाली नोट के कारोबार से जुड़े एवं अवैध रूप से भारत में रह रहे तीन बांग्लादेशी मुन्ना शेख, शेख सुमन तथा मोहम्मद मुराद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया […]
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना के तीन नंबर वार्ड तालबोना पाड़ा से गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने चोरी, डकैती के साथ ही जाली नोट के कारोबार से जुड़े एवं अवैध रूप से भारत में रह रहे तीन बांग्लादेशी मुन्ना शेख, शेख सुमन तथा मोहम्मद मुराद को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से बालूरघाट सीमांत से प्रवेश कर ये लोग विगत 10 वर्षों से इलाके में रह रहे थे. दलालों को पांच सौ, हजार रुपये देकर ये लोग सीमा पार कर आना जाना करते हैं. फल विक्रेता, स्टील के बर्तन की फेरी के काम की आड़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद बांग्लादेश फरार हो जाते थे.
मामला शांत होने के बाद पुनः वीरभूम जिला में आ जाते थे. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में ये लोग अवैध रूप से रह रहे थे. तीनों चोरी, डकैती, जाली नोट आदि असामाजिक कार्यों में जुड़े हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि विगत एक महीने से सिउड़ी इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया थी.इस घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement