Advertisement
धंधे में हुए कर्ज के बोझ को उतारने के लिए बन गया चोर
कोलकाता : धंधे में कर्ज के बोझ को उतारने के लिए एक लेबर कांट्रैक्टर चोर बन गया. घटना जादवपुर इलाके के विजयगढ़ में शुक्रवार रात की है. एक दवा दुकान में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने राजा मंडल (38) को गिरफ्तार किया. उससे पांच घंटे की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया. अदालत […]
कोलकाता : धंधे में कर्ज के बोझ को उतारने के लिए एक लेबर कांट्रैक्टर चोर बन गया. घटना जादवपुर इलाके के विजयगढ़ में शुक्रवार रात की है. एक दवा दुकान में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने राजा मंडल (38) को गिरफ्तार किया. उससे पांच घंटे की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया. अदालत में पेश करने पर आरोपी को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक दवा दुकान की खिड़की का ग्रील काट कर कैश बॉक्स से 45 हजार रुपये चुरा लिये गये थे. दवा दुकान के मालिक ने इसकी शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया. डीसी (एसएसडी) निंबालकर संतोष उत्तमराव की देखरेख में ओसी जादवपुर पुलक कुमार दत्ता के नेतृत्व में क्राइम ऑफिसर आनंद कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर एस घोष की एक टीम बनायी गयी.
इसी बीच मुखबिरों से पुलिस को पता चला कि जादवपुर स्टेशन में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया, तुरंत थाने से पुलिस की टीम जादवपुर स्टेशन पहुंची और उस व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ शुरू की. उसके पास एक बैग को खोलने पर उसमें गमछा, लोहा काटने का सामान से लेकर चोरी में इस्तेमाल सभी यंत्र मिले. संदिग्ध से पूछताछ में उसने जादवपुर के बिजयगढ़ में दवा दुकान में चोरी की बात स्वीकार की.
धंधे में काफी नुकसान होने के बाद शुरू की चोरी
उसने बताया कि वह सोनारपुर में रहकर लेबर कांट्रैक्टर का काम करता था. धंधे में काफी नुकसान होने के कारण वह आसपास के इलाकों में छोटी-मोटी चोरियां करने लगा था. जादवपुर के अलाका भी चार से पांच छोटी-मोटी चोरियां वह कर चुका है. शनिवार को भी वह एक और चोरी की तैयारी में था. इसी चोरी के रुपये से वह उधार के रुपये चुका रहा था. इस जानकारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी के 45 हजार में से 42 हजार 650 रुपये बरामद कर लिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement