Advertisement
महानगर के कई इलाके अब भी जलमग्न
कोलकाता : पिछले दिनों हुई बारिश के जल अब भी महानगर के कई इलाकों में जमा है. मोमिनपुर, खिदिरपुर समेत महानगर के कई इलाकों में काफी जलजमाव है. 24 घंटे बाद भी केएमसी के 109, 113, 114 वार्ड में जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इधर जल जमाव की समस्या […]
कोलकाता : पिछले दिनों हुई बारिश के जल अब भी महानगर के कई इलाकों में जमा है. मोमिनपुर, खिदिरपुर समेत महानगर के कई इलाकों में काफी जलजमाव है. 24 घंटे बाद भी केएमसी के 109, 113, 114 वार्ड में जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इधर जल जमाव की समस्या को देखते हुए कोलकाता नगर निगम के जल निकासी विभाग के एमएमआईसी तारक सिंह ने बुधवार को अचानक खिदिरपुर और मोमिनपुर के कुछ इलाकों में दौरा किया. वहां उन्होंने एसिस्टेंट इंजीनियर से जल जमाव को लेकर कई सारे सवाल किये. लापरवाही पाये जाने पर उन्होंने तुरंत उसे शोकॉज नोटिस देकर जवाब मांगा है.
उन्होंने बताया कि असिस्टेंस इंजीनियर की लापरवाही के कारण उसे शोकॉज किया गया है. उससे जलजमाव को लेकर कई सारे सवाल किये गये, लेकिन वह कुछ बता नहीं पाया. उसकी लापरवाही साफ दिखी, शोकॉज करके जवाब मांगा गया है और अगर वह जवाब नहीं देते हैं, तो बाद में उन्हें सस्पेंड भी किया जायेगा.
महानगर के कई इलाकों में जलजमाव पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगातार कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश हुई थी. खिदिरपुर इलाके में आठ घंटे तक 105 एमएम बारिश हुई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि 109 नंबर वार्ड में ड्रेनेज सिस्टम नहीं के बराबर है. 113 और 114 में वार्ड के पार्षदों से भी बात हुई है. रात भर में ही सारे पानी निकल जायेंगे. इसके लिए अतिरिक्त पम्प लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement