20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माध्यमिक रिजल्ट : मालदा जिले के सात परीक्षार्थी टॉप 10 में

मालदा : मदरसा बोर्ड के बाद माध्यमिक परीक्षा के नतीजों में भी मालदा जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यहां के सात परीक्षार्थियों ने आठवां, नौवां व दसवां स्थान हासिल किया है. जिनकी सफलता ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वे हैं कालियाचक के नवदा जदुपुर इलाके के रफीकुल हसन और तमन्ना फिरदौस. मोजामुपर हाइस्कूल […]

मालदा : मदरसा बोर्ड के बाद माध्यमिक परीक्षा के नतीजों में भी मालदा जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यहां के सात परीक्षार्थियों ने आठवां, नौवां व दसवां स्थान हासिल किया है. जिनकी सफलता ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है वे हैं कालियाचक के नवदा जदुपुर इलाके के रफीकुल हसन और तमन्ना फिरदौस.
मोजामुपर हाइस्कूल के छात्र रफीकुल हसन ने 681 नंबर के साथ राज्य में नौवां स्थान हासिल किया है. वह डॉक्टर बनना चाहता है. वहीं वामनग्राम हाइस्कूल की छात्रा तमन्ना फिरदौस को 680 अंकों के साथ दसवां स्थान मिला है. वह आगे चलकर आइएएस अधिकारी बनना चाहती है.
कालियाचक का नाम अक्सर आपराधिक गतिविधियों में आता है, यहां से दो परीक्षार्थियों की बड़ी सफलता से सभी गौरवान्वित हैं.
बाकी के पांच परीक्षार्थी मालदा शहर के प्रतिष्ठित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर और अक्रूरमणि हाइस्कूल के हैं. अक्रूरमणि हाइस्कूल के अरिंदम साहा को आठवां, अरित्र सरकार को दसवां स्थान मिला है. विनय सरकार रोड निवासी अरिंदम रसायन विज्ञान में शोध कार्य करना चाहता है. मालदा शहर के मकदमपुर बांध रोड इलाके में रहनेवाला अरित्र आइआइटी में जाना चाहता है. विवेकानंद विद्या मंदिर के अम्लान भट्टाचार्य व शायंतन चौधरी को नौवां स्थान मिला है. इसी स्कूल के मीर मोहम्मद वसीम ने दसवां स्थान प्राप्त किया है. अम्लान और शायंतन चिकित्सक बनना चाहते हैं, जबकि वसीम आइआइटी में जाना चाहता है. इस बार मालदा जिले से करीब 50 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. इनमें से करीब 80 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel