20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने की गोपाल भवन के नेत्र चिकित्सा सेवा कार्यों की सराहना

हावड़ा : गोपाल भवन (बांधाघाट) के बैनर तले भैरव घटक लेन स्थित चित्तरंजन स्पोर्टिंग क्लब में रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच, दवा व चश्मा वितरण शिविर में 247 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें 208 रोगी चश्मा योग्य पाये गये. शिविर प्रभारी रामजी सिंह ने बताया कि 27 लोगों को निःशुल्क दवा व परामर्श […]

हावड़ा : गोपाल भवन (बांधाघाट) के बैनर तले भैरव घटक लेन स्थित चित्तरंजन स्पोर्टिंग क्लब में रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच, दवा व चश्मा वितरण शिविर में 247 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें 208 रोगी चश्मा योग्य पाये गये. शिविर प्रभारी रामजी सिंह ने बताया कि 27 लोगों को निःशुल्क दवा व परामर्श देकर छोड़ दिया गया, जबकि 12 रोगी आॅपरेशन योग्य पाये गये.
शिविर में राज्य के खेल व युवा मामलों के मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला, एमएमआइसी गौतम चौधरी, स्थानीय पार्षद रायचरण (बापी) मान्ना सहित अन्य गणमान्य लोगों ने गोपाल भवन (बांधाघाट) द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सा सेवाकार्यों की सराहना की. गोपाल भवन (बांधाघाट) के सचिव संतोष ढांढनिया ने इस शिविर के रोगियों को 3 जून को चश्मे प्रदान किये जायेंगे.
दूसरी ओर, गोपाल भवन (बांधाघाट) में स्व. मोहनलाल कोचर की पुण्य स्मृति में आयोजित निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर में 372 जरुरतमंदों को चश्मा प्रदान करते हुए समाजसेवी श्रीपाल कोचर ने कहा कि हमारे समस्त वेद-पुराणों में नर सेवा को ही नारायण सेवा कहा गया है और इसकी अद्भुत मिसाल देखने को मिल रही है. गोपाल भवन (बांधाघाट) में जहां नेत्र रोगियों की नेत्र संबंधी तमाम समस्या का गत् 11 वर्षों से निःशुल्क समाधान कर अब तक 2 लाख नेत्र रोगियों के जीवन में उजाला कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मेरे दृष्टिकोण में यह सेवा का ऐसा महायज्ञ है, जिसका फल किसी भी बड़े से बड़े धार्मिक यज्ञ से कम नहीं हो सकता. इससे पूर्व, संस्था के सचिव संतोष ढांढनिया ने शिविर संयोजक मनोहर लाल, श्रीपाल कोचर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिताश्री की पुण्य स्मृति में 500 लोगों का नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर समाज को अपने पूर्वजों की स्मृति में ऐसे आयोजनों के प्रति अग्रसर होने का संदेश दिया है. इस अवसर पर समाजसेवी रामगोपाल शाह, सत्य सर्वदा के सुरेश कुमार भुवालका आदि उपस्थित थे.
नियमित नेत्र शिविरों के क्रम में 2 जून को गोपाल भवन (बांधाघाट) में दोपहर 1 बजे से श्री सालासर बालाजी सेवक वृंद, बांधाघाट के संयोजकत्व में लगभग 500 लोगों का नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel