17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्मतदान के दौरान विभिन्न जगहों पर हिंसा व मारपीट, हावड़ा में भी हुअा बवाल

हावड़ा : पंचायत चुनाव के पुनर्मतदान के दौरान भी विभिन्न जगहों पर हिंसा व मारपीट की घटनायें हुईं. राज्य चुनाव आयोग ने उदयनारायणपुर ब्लॉक को छोड़कर विभिन्न ब्लॉकों के कुल 38 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया था. इसके तहत बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. इस दौरान विभिन्न इलाकों में […]

हावड़ा : पंचायत चुनाव के पुनर्मतदान के दौरान भी विभिन्न जगहों पर हिंसा व मारपीट की घटनायें हुईं. राज्य चुनाव आयोग ने उदयनारायणपुर ब्लॉक को छोड़कर विभिन्न ब्लॉकों के कुल 38 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया था. इसके तहत बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ.

इस दौरान विभिन्न इलाकों में सत्ता व विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं. वहीं, जगतबल्लभपुर के दो स्कूलों में मतदान शुरू होते ही हिंसा शुरू हो गयी. ब्राह्मणपाड़ा हाइस्कूल में तृणमूल कांग्रेस व भाजापा के कार्यकर्ताओं के बीच बहस होने लगी, जिसके कारण इलाकें में उत्तेजना का माहौल बन गया. आरोप है कि भाजपा नेता अशोक सिंह के साथ मारपीट की गयी, जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथावरोध किया.

वहीं, तृणमूल की ओर से आरोप लगाया गया है कि भाजपा द्वारा स्थानीय तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. इसके अलावा पोलगुस्तिया बेसिक स्कूल में तृणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि छापा वोट का विरोध करने पर भाजपा कार्यकार्तओं के साथ मारपीट की गयी. वहीं, मतदान के दिन उलबेड़िया में 30-40 युवकों को लाठी व आग्नेयास्त्र के साथ घूमते देखा गया. इनकी तसवीर लेने के दौरान संवाददाताओं को आग्नेयास्त्र व हथियारों से धमकाया गया. बाद में पुलिस में सभी संवाददाताओं के सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. भाजपा की ओर से आरोप है कि तृणमूल ने बूथ दखल करके मतदान कराया है. वहीं, तृणमूल ने सभी आरोपों को अस्वीकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें