20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टिकटों की कालाबाजारी करते रेलकर्मी गिरफ्तार

कोलकाता : वैसे तो टिकटों की दलाली की खबर अक्सर सुनने को मिलती रहती है, लेकिन बुधवार को रेलकर्मी द्वारा ही टिकटों की कालाबाजारी करने की खबर से रेलवे अधिकारियों के कान खड़े हो गये. उक्त घटना कांचरापाड़ा वर्कशॉप की है, जहां एक रेलवे टेक्नीशियन को रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप में सियालदह […]

कोलकाता : वैसे तो टिकटों की दलाली की खबर अक्सर सुनने को मिलती रहती है, लेकिन बुधवार को रेलकर्मी द्वारा ही टिकटों की कालाबाजारी करने की खबर से रेलवे अधिकारियों के कान खड़े हो गये. उक्त घटना कांचरापाड़ा वर्कशॉप की है, जहां एक रेलवे टेक्नीशियन को रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप में सियालदह मंडल आरपीएफ की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी का नाम हेमंत गुइन (55) है. आरोपी कांचरापाड़ा वर्कशॉप में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. सीआइबी की टीन ने हेमंत को कांचरापाड़ा वर्कशॉप के रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से गिरफ्तार किया. उसके पास से सात लाइव रेलवे रिजर्वेशन टिकट (कीमत 5175), दो निरस्त टिकट (कीमत 800), एक भरा हुआ जबकि 10 खाली फॉर्म बरामद हुआ है. इसके साथ ही आरोपी के पास से एक ट्रैवल एजेंसी जिसका नाम चलते -फिरते टूर एंड ट्रैवल है, का लिफ्लेट बरामद किया गया है.
सीआइबी के सामने आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह पिछले काफी समय से चलते-फिरते ट्रैवल एजेंसी के लिए टिकटों का खरीदता था. उसके बाद प्रत्येक टिकट के लिए यात्रियों से चार से पांच सौ रुपये अतिरिक्त वसूला जाता था. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत नैहाटी आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी के गिरफ्तार करने के बाद सीआइबी की टीम पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
घटना की जानकारी देते हुए सीआइबी इंस्पेक्टर अजय शंकर ने बताया कि मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर टीम कांचरापाड़ा काउंटर पर सुबह से ही नजरदारी रख रही थी. अंत: आरोपी टिकट दलाल हमारे हत्थे चढ़ ही गया. उक्त कार्रवाई में इंस्पेक्टर के पी पाल, एसआइ यूएन मिश्रा, एएसआइ एके दीक्षित, जे राम, एस समझदार, संगीत कुमार और एस दास शामिल रहे.
रेलवे की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने कांचरापाड़ा वर्कशॉप से गिरफ्तार किया
आरोपी वर्कशॉप में टैक्नीशियन वन के पद पर कार्यरत है
कोलकाता. वैसे तो टिकटों की दलाली की खबर अक्सर सुनने को मिलती रहती है, लेकिन बुधवार को रेलकर्मी द्वारा ही टिकटों की कालाबाजारी करने की खबर से रेलवे अधिकारियों के कान खड़े हो गये. उक्त घटना कांचरापाड़ा वर्कशॉप की है, जहां एक रेलवे टेक्नीशियन को रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप में सियालदह मंडल आरपीएफ की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम हेमंत गुइन (55) है. आरोपी कांचरापाड़ा वर्कशॉप में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. सीआइबी की टीन ने हेमंत को कांचरापाड़ा वर्कशॉप के रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से गिरफ्तार किया. उसके पास से सात लाइव रेलवे रिजर्वेशन टिकट (कीमत 5175), दो निरस्त टिकट (कीमत 800), एक भरा हुआ जबकि 10 खाली फॉर्म बरामद हुआ है. इसके साथ ही आरोपी के पास से एक ट्रैवल एजेंसी जिसका नाम चलते -फिरते टूर एंड ट्रैवल है, का लिफ्लेट बरामद किया गया है.
सीआइबी के सामने आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह पिछले काफी समय से चलते-फिरते ट्रैवल एजेंसी के लिए टिकटों का खरीदता था. उसके बाद प्रत्येक टिकट के लिए यात्रियों से चार से पांच सौ रुपये अतिरिक्त वसूला जाता था. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत नैहाटी आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी के गिरफ्तार करने के बाद सीआइबी की टीम पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
घटना की जानकारी देते हुए सीआइबी इंस्पेक्टर अजय शंकर ने बताया कि मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर टीम कांचरापाड़ा काउंटर पर सुबह से ही नजरदारी रख रही थी. अंत: आरोपी टिकट दलाल हमारे हत्थे चढ़ ही गया. उक्त कार्रवाई में इंस्पेक्टर के पी पाल, एसआइ यूएन मिश्रा, एएसआइ एके दीक्षित, जे राम, एस समझदार, संगीत कुमार और एस दास शामिल रहे.
3014 लोगों पर जुर्माना
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 3014 लोगों को गलत तरीके से रेल लाइन पार करने के आरोप में जुर्माना लगाया है. उल्लेखनीय है कि रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत इस आरोप में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले में कुल 2995 मामले दर्ज कराये गये, जिसमें 9 लाख 32 हजार 210 रुपये जुर्माने के रूप में रेलवे को प्राप्त हुए. वहीं, 2730 लोगों को रिमांड पर लेकर ट्रायल के लिए भेजा गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel