20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवान्न से मुख्यमंत्री नहीं, तृणमूल सुप्रीमो का आचरण कर रही हैं ममता : बाबुल

कोलकाता : नवान्न में बैठकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल सुप्रीमो की तरह आचरण कर रही हैं. यह कहना है केंद्रीय मंत्री व भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो का. सोमवार को उनके नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि दल राजभवन पहुंचा. वहां राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के समक्ष पंचायत चुनाव से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखा गया. […]

कोलकाता : नवान्न में बैठकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल सुप्रीमो की तरह आचरण कर रही हैं. यह कहना है केंद्रीय मंत्री व भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो का. सोमवार को उनके नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि दल राजभवन पहुंचा. वहां राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के समक्ष पंचायत चुनाव से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखा गया.
मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू श्री सुप्रियो ने राज्य की वर्तमान परिस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नामांकन जमा करने के पहने दिन से लेकर अब तक राज्य में अशांति है. मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा हिंसा हुई, लेकिन मुख्यमंत्री कह रही हैं कि कुछ नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन प्रशासन ने उन लोगों को क्लीनचिट दे दिया और यह बताया गया कि वे लोग शांति बहाल रखने में सहयोग कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य की ऐसी स्थिति में साधारण लोग वोट भी दे पायेंगे या नहीं? इसे लेकर भी संदेह लग रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से पुलिस प्रशासन का शासक दल इस्तेमाल कर हिंसा फैला रहा है. ऐसे में शांति व निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल है. दूसरे राज्यों से फोर्स लाकर वोट कराने के प्रसंग में उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दिन जहां केन्द्रीय वाहिनी देने चाहिये, वहां पर राज्य सरकार विरोध कर रही है, जबकि दूसरे राज्य से वाहिनी लाकर वोट कराना चाहती है जो कि संघीय ढांचे के विपरीत है. मुख्यमंत्री होकर उनका इस तरह का आचरण व बोल, असल में मुख्यमंत्री की तरह नहीं, बल्कि तृणमूल नेत्री (सुप्रीमो) की तरह की तरह है.
मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा आज से
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है, इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रही हैं. केंद्र सरकार की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वह वहां जा रही हैं. जानकारी के अनुसार, इस दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हो सकती है.
घोषित कार्यक्रम के मुताबिक गांधीजी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह के लिए केंद्रीय कमेटी की बैठक दो मई को होगी. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. ममता बनर्जी भी इस बैठक में शामिल होंगी. कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय कमेटी का नेतृत्व प्रधानमंत्री करेंगे.
लिहाजा काफी दिनों के बाद नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात हो सकती है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक मई को दिल्ली जायेंगी और तीन मई को वह कोलकाता वापस लौटेंगी. इस बीच, वह देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ अन्य नेताओं के साथ भी बैठक करेंगी.
पंचायत मामले की सुनवाई मंगलवार को
कोलकाता. वकालतनामा न रहने की वजह से पंचायत चुनाव को लेकर डिवीजन बेंच में कांग्रेस द्वारा दायर मामले की सुनवाई टल गयी. मंगलवार को मामले की फिर से सुनवाई न्यायाधीश विश्वनाथ समाद्दार व न्यायाधीश अरिंदम मुखोपाध्याय की खंडपीठ में होगी. सोमवार को कांग्रेस की ओर से वकील ऋजु घोषाल ने कहा कि वर्ष 2006 के पंचात कानून को मानकर हाइकोर्ट की सिंगल बेंच के निर्देश के बाद नामांकन पत्र को जमा देने की अवधि एक दिन के लिए बढ़ी थी.
साथ ही राज्य चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र की स्क्रूटनी व नामांकन को वापस लेने की तारीख की भी घोषणा की थी, लेकिन पंचायत कानून के मुताबिक चुनाव की तारीख को उसी दिन घोषित करना होता है, लेकिन आयोग ने ऐसा नहीं किया. यह पंचायत कानून के खिलाफ है. हालांकि सोमवार को वकालतनामा न रहने की वजह से चुनाव आयोग के वकील अपना पक्ष पेश नहीं कर सके.
इसलिए खंडपीठ ने मंगलवार को मामले की फिर से सुनवाई निर्धारित की है. दूसरी ओर से सिंगल बेंच के न्यायाधीश सुब्रत तालुकदार के अनुपस्थित रहने पर पीडीएस, माकपा व भाजपा द्वारा दायर मामले की सुनवाई टल गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel