मोचीपाड़ा के स्कॉट लेन की घटना
कोलकाता : चीपाड़ा इलाके में घर में खुद को बंद कर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका का नाम शर्मिला सरकार (21) है. घटना मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत स्कॉट लेन में गुरुवार सुबह 10 बजे की है. खबर पाकर घटना स्थल पर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि शर्मिला नौकरानी का काम करती थी. गुरुवार को किसी काम के लिए उसकी मालकिन से उसे फटकार लगायी थी.
इससे नाराज शर्मिला ने ग्राउंड फ्लोर में स्थित कमरे में खुद को बंद कर लिया था. काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर पुलिस को इसकी खबर दी गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो उसे फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना को लेकर किसी भी परिवार के तरफ से थाने में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
