पीएनबी घोटाला : मुख्यमंत्री ने केंद्र पर फिर बोला हमला
कोलकाता : पीएनबी घोटाले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा है. सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में दूसरे बैंक भी शामिल हैं. केंद्र सरकार बैंकों के प्रमुखों को बचा रही है. उन्होंने कहा : हम लोग सब जानते हैं. केवल पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, अन्य बैंक भी इस घोटाले में शामिल हैं. नोटबंदी के एक साल पहले से इसकी साजिश रची जा रही थी.
कुछ सरकारी बैंकों में किसके कहने पर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी. उनके (ममता) पास इसका पूरा प्रमाण है और कागजात झूठ नहीं बोलते हैं. उन्हें कौन बचा रहा है? इसकी जांच हो. वह उन पर भरोसा नहीं करती हैं, जो केवल बयानबाजी करते हैं.
गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी ने पहले ही पीएनबी घोटाले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि बैंक के पैसों को लूटा जा रहा है. आम लोगों के पैसों को लूटा जा रहा है. जनता के पैसों से वे (घोटालेबाज) मजा कर रहे हैं.
नोटबंदी के एक…
केंद्र सरकार एफआरडीआइ बिल ला रही है,ताकि कुछ लोग पैसे लूट कर ले जायें. सुश्री बनर्जी एफआरडीआइ बिल का विरोध कर चुकी हैं तथा इसके खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्री को कड़ा पत्र लिखा है.
पैसों के ढेर पर बैठी पार्टी को नहीं चाहती त्रिपुरा की जनता
श्री बनर्जी ने रविवार को त्रिपुरा विधानसभा के मतदान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रजातंत्र की बिक्री नहीं की जा सकती है. कोई भी राजनीतिक दल जबरन जीत हासिल नहीं कर सकता है. मैं कहती हूं कि लोकतंत्र को पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है. लोग पैसों पर नहीं बिकते हैं. पैसे लोगों के पास आते हैं. लोग पैसों के लिए नहीं जाते हैं.
कोई जबरन जीत हासिल नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि लोग ऐसी पार्टी को नहीं चाहते हैं,जो करोड़ों रुपये के ढेर पर बैठी है. सुश्री बनर्जी नेे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के उदघाटन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टी अाम लोगों के हित के लिए काम करती है. कहा जा रहा है कि ऐसा पार्टी मुख्यालय बनाया गया है. वैसा मुख्यालय किसी भी राजनीतिक पार्टी के पास नहीं है. गर्व पैसों के लिए नहीं करना चाहिए बल्कि गर्व आम लोगों को लेकर करें.
घोटाले में शामिल हैं अन्य बैंक भी
कहा- जांच हो कौन दे रहा है घोटालेबाजों को संरक्षण
आम लोगों के पैसों को लूटा जा रहा है
