कोलकाता : भारत संस्कृति मंचन की ओर से काकुड़गाछी स्थित विधान शिशु उद्यान पार्क प्रांगण में आयोजित रामलीला मंचन के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति विश्वनाथ भुवालका, वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर और समाजसेवी उमेश केडिया उपस्थित रहें. सिने व धारावाहिक कलाकारों द्वारा शुक्रवार को केवट-राम संवाद, सीता हरण और राम-लक्ष्मण की व्याकुलता के साथ ही रावण के अहम की सदृश्य प्रस्तुति को देख मंचन परिसर में मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे. कलाकारों की भंगिमाओं के अनुरूप आंचलिक गीतों को सुनकर दर्शक आंसू बहाते दिखे.
लेटेस्ट वीडियो
रामलीला देखने के लिए उमड़ रहे दर्शक
कोलकाता : भारत संस्कृति मंचन की ओर से काकुड़गाछी स्थित विधान शिशु उद्यान पार्क प्रांगण में आयोजित रामलीला मंचन के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति विश्वनाथ भुवालका, वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर और समाजसेवी उमेश केडिया उपस्थित रहें. सिने व धारावाहिक कलाकारों द्वारा शुक्रवार को केवट-राम संवाद, सीता हरण और राम-लक्ष्मण की व्याकुलता […]
Modified date:
Modified date:
बताया गया कि शनिवार को बाली वध की खास पेशकश होगी. मंचन के बाद समिति के अध्यक्ष नवल जलान ने कहा कि शहरवासियों को रामलीला से लगाव हो गया है, इसका सुबूत है यहां उमड़ रही भीड़. सचिव अभिषेक शरद डोकानिया ने कहा कि इस दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति को देख हम सदृश्य रामायण को आत्मसात कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप ढेडिया, रंजित कनोडिया, हरि अग्रवाल, शंकर खेतान, कुलदीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश प्राणसुखका व प्रवीण कुमार चांद, अभिषेक मुनका, पंकज कुमार, रूपक केडिया, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अमिताभ शरद, दिलीप गिरी, प्रकाश पाण्डेय सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
