20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के गलत इरादों से सावधान रहें लोग : ममता

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर प्रदेश के प्रशासन को अस्थिर करने का आरोप लगाया और लोगों से कहा कि वे ऐसे किसी भी उकसावे को लेकर सतर्क रहें जिससे राज्य में सांप्रदायिक समस्या खड़ी न हो. दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर प्रदेश के प्रशासन को अस्थिर करने का आरोप लगाया और लोगों से कहा कि वे ऐसे किसी भी उकसावे को लेकर सतर्क रहें जिससे राज्य में सांप्रदायिक समस्या खड़ी न हो. दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम ने पुलिस अधिकारियों से इस मुद्दे पर सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि मैं बार-बार आपसे कह रही हूं कि अपने मुहल्ले में कड़ी नजर रखें.

खासतौर पर किसी बाहरी या अजनबी को लेकर. आपको कुछ भी अटपटा नजर आता है तो फौरन पुलिस का ध्यान उस तरफ आकर्षित करें. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वे ऐसे किसी जाल में न फंसें जिसमें लोगों को उकसाकर अथवा झूठे अभियान चलाकर समाज में कड़वाहट या दुश्मनी को बढ़ावा दिया जाये. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुये कहा कि केंद्र में एक सरकार है जो लोगों के फायदे के लिए काम करने की बजाय भाषण देने में ज्यादा व्यस्त है.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा की आदत किसी शांतिपूर्ण या ऐसे राज्य जहां उसका आधार नहीं है, वहां दंगे कराने या वैसी स्थिति पैदा करने की भी है. मुख्यमंत्री ने आम लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि सभी अपने इलाके में विशेष निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि खासकर बाहरी या अजनबी लोगों की कोई भी गतिविधियां यदि संदेहास्पद प्रतीत हो तो फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दें. सुंदरवन के विकास के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सुंदरवन जल्द ही एक नया जिला बनेगा. दक्षिण 24 परगना जिले से इतर सुंदरवन को नया जिला बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के मछुआरों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये लोग रात-दिन खतरा मोल लेकर रोजी-रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं.

मुख्यमंत्री ने यहां गंगासागर के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि झर नाम से यहां झोपड़ियां निर्मित की जा रही हैं, जो बाहरी लोगों को संदेश देने के साथ क्षेत्रीय पर्यटन के विकास को बढ़ावा देंगी. अपनी सरकार का बखान करते हुए सीएम ने कहा कि हमने साढ़े छह साल के दौरान कई विकास कार्य किये हैं. राज्य में 90 फीसद लोगों के पास सरकार संचालित किसी न किसी योजना का लाभ पहुंचता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छह साल में 81 लाख लोगों को नौकरी मिली जबकि राज्य में आने वाले दिनों में कई निवेश कार्य किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel