यह झगड़ा यहां तक पहुंचा कि गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने उसके जूस में जहर मिलाकर उसे पिला दी. इसका खुलासा तब हुआ जब 6 नवंबर को वह घर से जूस पीकर ऑनलाइन टैक्सी लेकर काम के लिए सॉल्टलेक पहुंचा तो रास्ते में ही वह बेहोश हो गया. टैक्सी चालक ने उसे विधाननगर थाने में पहुंचाया. वहां से उसे वहां के एक प्राइवेट अस्पताल में पुलिसकर्मियों ने भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसे बताया कि उनके पेट में जहर मिलाया हुआ जूस पाया गया है. अस्पताल लाने में देर होने पर उसकी मौत हो सकती थी.
इस घटना के बाद 22 नवंबर को उसकी पत्नी ने फिर से उसे जूस में जहर मिला कर पिला दिया. उसने उसे पीने से इनकार कर दिया और काफी सोच विचार कर रविवार रात को इसकी शिकायत पुलिस में करने का मन बनाया.

