उनका आरोप है कि केंद्रीय संस्था का उपयोग कर तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. इसका जवाब देते हुए महानगर में बाबुल सुप्रियो ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर पलटवार किया.
इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में अगर कोई भाजपा में आता है, तो गलत क्या है. वहीं, मुकुल राय काे पार्टी में लेकर भाजपा ने कोई गलत काम किया नहीं है. वह दक्ष संगठक हैं. इस बात को साबित करने की तो कोई जरूरत नहीं है. भाजपा जब सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, तो अपनी सांगठनिक ताकत बढ़ाने के लिए वह दमदार लोगों को तो अपने साथ जोड़ेगी ही. रहा सवाल भ्रष्टाचार का, तो जो गलत होगा कानून उसे सजा देगा.