कोलकाता : पूजा पंडाल घुमाने ले गए प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. वह शुक्रवार रात उनके साथ ही पंडाल घूमने गई थी.कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरा आरोपी अभी फरार है.
शर्मनाक : पलामू में दो आदिवासी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म
यही है वह चेहरा, जिससे लड़की बार-बार छोड़ देने की दुहाई देती रही, लेकिन दरिंदे का दिल नहीं पसीजा
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष भी अपना बयान दर्ज कराया है. दोनों आरोपियों को नौ अक्तूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है.