11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BLO Attacked in Bengal: पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों ने बीएलओ के घर पर पत्थर फेंके

BLO Attacked in Bengal: पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के लिए जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के बीच एक बीएलओ के घर पर हमला हुआ है. बीएलओ के घर पर हुई पत्थरबाजी में उनके घर का दरवाजा और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं. बीएलओ की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

BLO Attacked in Bengal: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव 2026 से पहले उत्तर 24 परगना जिले में उपद्रवियों ने एक बूथस्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के घर पर पत्थर फेंके. इसकी वजह से मकान का एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और खिड़कियों के शीशे टूट गये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को जब यह घटना हुई, तब बीएलओ मानब चंद्र घर पर अकेले थे. उन्होंने मंगलवार को इस मामले में खड़दह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. मानब चंद्र उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह में बूथ संख्या 43 के बीएलओ हैं.

BLO Attacked in Bengal: हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच करने के लिए बुधवार को पुलिस की एक टीम मानब चंद्र के आवास पर पहुंची. इस मामले में जांच जारी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी बीएलओ के घर पर हमले में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.

मानब बोले- सरकारी नियमों और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से कर रहे पालन

बीएलओ मानब चंद्र ने बताया कि उन्हें हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. चंद्र ने दावा किया कि वह बूथ नंबर 43 के लिए सरकारी नियमों और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 4 नवंबर को जनगणना प्रपत्रों के वितरण के साथ शुरू हुआ, जो 11 दिसंबर तक राज्य में जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें

SIR Protest: बंगाल में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित बीएलओ को लेकर प्रदर्शन करने सीईओ कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी

चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

SIR Form: अभी तक नहीं भरा फॉर्म तो घबराएं नहीं, ईसीआई ने 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है एनुमरेशन फॉर्म भरने की तारीख

SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel