20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

षष्ठी को उमड़ी दर्शनार्थियों की अप्रत्याशित भीड़

मालदा: षष्ठी के दिन दोपहर बाद से ही मालदा शहर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक तरफ ट्राफिक का दबाव तो दूसरी तरफ दर्शनार्थियों के रेले से पूरा शहर थम सा गया. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और सिविक वोलंटियर के अलावा एनसीसी कैडेटों और सिविल डिफेंस को भी उतारा गया. पुलिस और […]

मालदा: षष्ठी के दिन दोपहर बाद से ही मालदा शहर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक तरफ ट्राफिक का दबाव तो दूसरी तरफ दर्शनार्थियों के रेले से पूरा शहर थम सा गया. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और सिविक वोलंटियर के अलावा एनसीसी कैडेटों और सिविल डिफेंस को भी उतारा गया. पुलिस और प्रशासन को भी अंदाजा नहीं था कि षष्ठी के दिन से ही दर्शनार्थियों की इतनी भीड़ हो जायेगी.

सड़क पर रिक्शा, टोटो समेत विभिन्न वाहनों ने स्थिति को और खराब कर दिया. ऐसे में स्थिति संभालने के लिए अचानक ही एनसीसी और सिविल डिफेंस को बुलाया गया.


सबसे अधिक भीड़ शहर के केजे सान्याल रोड, रवीन्द्र एवेन्यू, राजमहल रोड, नेताजी सुभाष रोड, गौड़ रोड, मकदमपुर, विनय सरकार रोड इलाकों में देखने को मिली. शाम पांच बजे से शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रॉपगेट को नीचे गिराकर गाड़ियों का यातायात बंद कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने बताया कि दर्शनार्थियों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए कई कदम उठाये गये हैं. शहर के व्यस्त इलाकों में ड्रॉपगेट बनाये गये हैं. मंगलवार को ऑफिस और बैंक खुले हुए थे, इसलिए दोपहर बाद ही वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद नहीं किया जा सका. बुधवार से छुट्टी होने के कारण यह समस्या नहीं आयेगी.

इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन निहार घोष ने बताया कि षष्ठी के दिन दोपहर से ही भीड़ काफी बढ़ गई. दोपहर बाद से लोग प्रतिमा दर्शन के लिए रास्ते पर निकलने लगे. सप्तमी से लेकर नवमी तक भारी भीड़ होती है, इसलिए बहुत से लोगों ने षष्ठी के दिन ही पूजा मंडपों का भ्रमण कर लेना उचित समझा. इसी कारण से षष्ठी को अचानक इतनी भीड़ हुई. नगरपालिका की ओर से भी अस्थायी कर्मचारियों को ट्राफिक नियंत्रण में लगाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel