इसके बाद उसके हाथ में ब्लू ह्वेल की तस्वीर देखी गयी. घरवालों ने सूताहाटा थाने में इसकी खबर दी. पुलिस ने आकर छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया. चिकित्सा के लिए उसे तमलुक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पता चला है कि गत रविवार को उसने यह गेम डाउनलोड किया था और रात 12 बजे से भोर चार बजे तक वह खेलता रहा.
18 स्टेज में से उसने 18 स्टेज पूरे कर लिये थे. 19वें स्टेज के लिए उसे डेढ़ लाख रुपये का बाइक खरीदने के लिए कहा गया. छात्र के मुताबिक बाइक खरीदने से माता-पिता के मना करने की स्थिति में उनकी हत्या करने के लिए कहा गया. जब छात्र के माता-पिता ने बाइक खरीदने से मना किया तो उसने घर में कोहराम मचा दिया. उसके पिता ने जब छात्र के हाथ पर ब्लू व्हेल की तस्वीर देखी तो उन्हें माजरा समझ में आया और उन्होंने पुलिस में इसकी सूचना दी. दो दिन की चिकित्सा के बाद छात्र को घर ले जाया गया. सूताहाटा थाने के प्रभारी जलेश्वर तिवारी ने कहा कि इस गेम के संबंध में छात्र को समझाया गया है. बुधवार को स्थानीय प्रशासन के लोगों ने छात्र के घर जाकर उसे समझाया. जिला के पुलिस अधीक्षक आलोक राजौरिया ने कहा कि ब्लू व्हेल गेम के संबंध में सभी को जागरूक किया जा रहा है. मां-बाप को बच्चों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है.

