21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तीन अक्तूबर को साइंस सिटी में होगी मोहन भागवत की सभा

कोलकाता: महाजाति सदन की जगह अब साइंस सिटी सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के सिस्टर निवेदिता की 150वीं जन्म वार्षिकी के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सिस्टर निवेदिता मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में पहले तीन अक्तूबर को महाजाति सदन में कार्यक्रम की अनुमति मांगी गयी थी, लेकिन महाजाति […]

कोलकाता: महाजाति सदन की जगह अब साइंस सिटी सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के सिस्टर निवेदिता की 150वीं जन्म वार्षिकी के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सिस्टर निवेदिता मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में पहले तीन अक्तूबर को महाजाति सदन में कार्यक्रम की अनुमति मांगी गयी थी, लेकिन महाजाति सदन ने मरम्मत के कारण बताते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इसे लेकर आरएसएस व ममता सरकार आमने-सामने आ गयी थी.

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर परस्पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये थे. आरएसएस के दक्षिण बंगाल सहित अंडमान के प्रांत प्रचारक विद्युत मुखर्जी ने रविवार को प्रभात खबर को बताया कि सिस्टर निवेदिता की 150वीं जन्मवार्षिकी के अवसर सिस्टर निवेदिता मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत हिस्सा लेंगे.

पहले यह कार्यक्रम महाजाति सदन में प्रस्तावित था, लेकिन महाजाति सदन में अनुमति नहीं मिलने के कारण तीन अक्तूबर को ही साइंस सिटी सभागार में पूर्व निर्धारित समय व कार्यक्रम के अनुसार सभा होगी. इस कार्यक्रम में सिस्टर नवेदिता के भारतीय समाज में योगदान व अन्य विषयों पर चर्चा प्रस्तावित है. सिस्टर निवेदिता मिशन ट्रस्ट व आरएसएस समर्थित संगठनों द्वारा सिस्टर निवेदिता की 150वीं जन्मवार्षिकी के अवसर पर पूरे राज्य में लगातार कार्यक्रम के आयोजन किये जा रहे हैं.

स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 125वीं वर्षगांठ पर महानगर में आज निकाली जायेगी रैली
स्वामी विवेकानंद के शिकागो में वक्तव्य 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे राज्य में रविवार व सोमवार को मोटर बाइक रैली व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. श्री मुखर्जी ने कहा कि रविवार को राज्य के विभिन्न इलाकों में शिकागो में स्वामी विवेकानंद जी के भाषण के कार्यक्रम को लेकर आयोजित कमेटी द्वारा रैली निकाली गयी और इस रैली में हजारों-हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों ने स्वामीजी के योगदान पर वक्तव्य रखा. स्वामी विवेकानंद के शिकागो में भाषण की 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को कोलकाता में रैली निकाली जायेगी. उत्तर कोलकाता के विभिन्न स्थानों से रैली निकल कर सुबह आठ बजे स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास पर पहुंचेगी, जबकि दक्षिण कोलकाता के 25 स्थानों से रैली निकल कर रासबिहारी मोड़ होते हुए सुबह लगभग 8.30 बजे गोलपार्क में रैली पहुंचेगी. गोलपार्क में स्वामी प्रजांतमानंद महाराज, सुपर्णो मैत्र, अलोका कानुनूगो तथा भारत कुंडू से सहित विशिष्ट लोग उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें