सिलीगुड़ी. शांति रैली निकाल कर पहाड़ पर शक्ति प्रदर्शन करने का गोजमुमो के निष्कासित नेता विनय तमांग का मंसूबा फ्लॉप शो में तब्दील हो गया. बुधवार को विनय तमांग ने अपने समर्थकों के साथ दार्जिलिंग में मोमबत्ती रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील के मुताबिक बंद वापस लेकर पहाड़ पर फिर से शांति बहाल करने का संदेश दिया.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस रैली के माध्यम से विनय तमांग गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग को अपनी शक्ति दिखाना चाहते थे. इस रैली में मुश्किल से सौ से डेढ़ सौ लोग शामिल हुए. फिर भी विनय तमांग ने दार्जिलिंग के चौरस्ता से गोरखा रंगमंच तक रैली निकाल कर बंद वापस लेने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आजीवन गोरखालैंड के लिए आंदोलन जारी रखेंगे. लेकिन राज्य व केंद्र के साथ विचार विमर्श किया जाना भी आवश्यक है. लगातार तीन महीने से बंद की वजह से पहाड़ के लोग काफी परेशानी से गुजर रहे हैं.
राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श की प्रक्रिया भी शुरू हुई है. पहाड़ पर शांति बहाल करने के लिए आज उन्होंने एक शांति रैली निकाली. अगले 9 सितंबर को इसी ध्येय के साथ दार्जिलिंग के चौरस्ता में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है. विमल गुरुंग ने एक ऑडियो जारी कर विनय तमांग और अनित थापा से अपनी गलती मान पार्टी में लौटने की अपील की है. इस पर श्री तमांग ने कहा कि विमल कहां हैं, पहले यह तो पता चले. वह दार्जिलिंग आयें, उसके बाद उनसे बातचीत की जायेगी.

