कथित तौर मंच पर चढ़ने के दौरान अचानक एक व्यक्ति ने कन्हैया कुमार पर काली स्याही फेंकने की कोशिश की. उसके साथ दो और व्यक्ति थे. इधर, घटना के बाद एआइवाइएफ और एआइएसएफ के कार्यकर्ता जैसे उनपर टूट पड़े. कन्हैया कुमार मंच से उन्हें कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकने की अपील करते नजर आये. काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने तीनों को छात्र व युवा संगठनों के गुस्साये कार्यकर्ताओं से छुड़ाया. तीनों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
पुलिस ने काली स्याही फेंकने की घटना से इनकार किया है. एआइवाइएफ और एआइएसएफ की ओर से आरोप लगाया गया है कि सभा में बाधा देने के इरादे से आरएसएस समर्थकों ने ऐसा किया. आरएसएस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

