सिलीगुड़ी. तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा समाप्त कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर को कोलकाता रवाना हो गयीं. इससे पहले उन्होंने मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में आदिवासी विकास परिषद के साथ एक बैठक की और आदिवासी समाज की समस्याओं को जानने का प्रयास किया.
इस बैठक में आदिवासी कल्याण मंत्री जेम्स कुजूर, पर्यटन मंत्री गौतम देव, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष और आदिवासी विकास परिषद के सदस्य उपस्थित थे. आदिवासियों की समस्याओं व बैठक में हुई चर्चा से संबंधित कुछ बातों को रखकर ममता चली गयीं.
उत्तर कन्या से उनका काफिला सीधे बागडोगरा के लिए रवाना हो गया. बुधवार को मुख्यमंत्री ने उत्तरकन्या में तीन सौ सीटों की क्षमता वाले एक ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में एक सरकार कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री बीते सोमवार की शाम सिलीगुड़ी पहुंची थीं. पहाड़ पर जारी आंदोलन की वजह से पूरी सुरक्षा के बीच उन्हें बागडोगरा के लिये पहुंचाया गया. जहां से वे हवाई मार्ग द्वारा कोलकाता के लिए रवाना हो गयीं.

