8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 किलो गांजा बरामद, तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार

पांडुआ के बैंची इलाके के हराल से स्पेशल टास्क फोर्स ने विशेष अभियान चलाकर 100 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है.

हुगली. पांडुआ के बैंची इलाके के हराल से स्पेशल टास्क फोर्स ने विशेष अभियान चलाकर 100 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के लिए आरोपियों को मंगलवार दोपहर करीब एक बजे चुंचुड़ा अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड की मांग की.

सोमवार दोपहर बिहार की ओर से एक चारपहिया वाहन के जरिये गांजा तस्करी कर उसे कोलकाता ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स की विशेष जांच टीम ने वाहन का पीछा किया. पांडुआ के बैंची हराल इलाके में एक घर के पास गाड़ी रुकने पर एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा.

गाड़ी से झारखंड के इटागढ़ थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्रनाथ गोंफ, बिहार के पटना निवासी प्रेमचंद कुमार और पांडुआ के मथुरा क्षेत्र निवासी सुकुमार रुइदास को गिरफ्तार किया गया. वाहन से 100 किलो से अधिक गांजा और कुछ नकदी भी बरामद हुआ. पुलिस ने चारपहिया वाहन सहित गांजा व नकदी जब्त कर लिया.

आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें चूंचुड़ा अदालत में पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel