23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटपाट करनेवाले गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

वाहन के आगे पुलिस लिखा एक स्टिकर चिपका हुआ था, जिसका इस्तेमाल लूटपाट में किया जाता था.

संवाददाता, कोलकाता.

वाहन के आगे पुलिस लिखा एक स्टिकर चिपका हुआ था, जिसका इस्तेमाल लूटपाट में किया जाता था. मुर्शिदाबाद के बड़ंचा में पुलिस ने लुटेरे के एक गिरोह को गिरफ्तार किया. उनके पास से डंपर, तीन कार व दो आग्नेयास्त्र जब्त किये गये. रविवार को पुलिस की ओर से बताया गया कि 21 अगस्त को बड़ंचा थाने में 18 चक्के के एक डंपर की चोरी की शिकायत दर्ज की गयी थी. शिकायत के आधार पर कांदी सब-डिविजन पुलिस और बड़ंचा थाने की एक विशेष टीम ने जांच शुरू की. विभिन्न इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने सबसे पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के बाद सात और लोगों के नाम सामने आये. कुल 10 लोगों के खिलाफ चोरी और डकैती में शामिल होने के सबूत मिले. पुलिस का दावा है कि उन्हें इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. इस गिरोह की हिंसा से पूरा इलाका लंबे समय से दहशत में है.

कांदी उप मंडल पुलिस अधिकारी एस अंबरदार ने बताया कि कार चोरी की जांच के दौरान शुरुआत में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर अभियान चला कर सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस लिखी कार सहित तीन कारें बरामद की गयीं. गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel