हुगली
. तारकेश्वर के तेघरी काली मंदिर की रिपोर्टिंग करने गये एक डिजिटल मीडिया के पत्रकार पर हमला हुआ है, जिससे पूरे पत्रकार समुदाय में आक्रोश है. यह घटना तारकेश्वर थाना क्षेत्र के तेघरी गांव की है. मामला तेघरी गांव के लगभग 200 साल पुराने काली मंदिर के कब्जे को लेकर है. चंदननगर महकमा अदालत ने इस विवाद पर अस्थायी निर्देशिका जारी की थी, जिसमें हाल्दार परिवार को 19 जून 2024 तक नित्य पूजा और वार्षिक पूजा का दायित्व निभाने का अधिकार दिया गया था. अदालत के निर्देशानुसार, मंगलवार को हालदार परिवार पूजा का काम शुरू करने वाला था. डिजिटल मीडिया के पत्रकार संदीप हाल्दार इसी दृश्य को कवर करने के लिए वहां पहुंचे थे, उसी समय उन पर हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल संदीप को अचेत अवस्था में तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद हाल्दार परिवार के विरोधियों से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. लेकिन पत्रकार समुदाय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पत्रकार समुदाय ने संतोष जताया है और वे चाहते हैं कि इस हमले में शामिल अन्य दोषियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है