28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोयला तस्करी मामले में सीएम ममता बनर्जी की बहू रुजिरा और बंगाल के विधि मंत्री मलय घटक को ईडी का नोटिस

कोयला व मवेशी तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू और प्रदेश के कानून मंत्री की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा और कानून मंत्री मलय घटक को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी और प्रदेश के कानून मंत्री मलय घटक को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है. ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को पूछताछ के लिए कोलकाता के साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में तलब किया है, जबकि मंत्री मलय घटक को नयी दिल्ली बुलाया है. रुजिरा से 8 जून को और मलय घटक से 19 जून को पूछताछ की संभावना है.

मवेशी व कोयला तस्करी से जुड़ा है रुजिरा का मामला

अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी का मामला मवेशी तस्करी से लेकर कोयला तस्करी तक से जुड़ा है. थाईलैंड में उनका बैंक अकाउंट है, जिसमें लाखों रुपये ट्रांसफर किये गये. आरोप है कि ये पैसे कोयला तस्करी के थे. इस सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने रुजिरा के खिलाफ मनी लाउंडरिंग का केस दर्ज कर रखा है. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है. इसलिए उन्हें कोलकाता से दुबई जाने से सोमवार (5 जून) को रोक दिया गया.

सुप्रीम कोर्ट का है निर्देश- कोलकाता में ही रुजिरा से हो पूछताछ

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को निर्देश दे रखा है कि रुजिरा बनर्जी से कोलकाता में ही पूछताछ की जाये. रुजिरा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी थी, जिसमें कहा गया था कि उनका बच्चा छोटा है. उन्हें बार-बार दिल्ली आने-जाने में परेशानी होती है. इसलिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ही उनसे पूछताछ की जाये. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्जी पर ईडी को यह निर्देश दिया था.

बंगाल के कानून मंत्री से 19 को दिल्ली में पूछताछ

उधर, पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को 19 जून को दिल्ली में पूछताछ के लिए तलब किया गया है. उन्हें पहले भी दो बार ई-मेल किया गया, लेकिन मलय घटक ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. यह तीसरा मौका है, जब मलय घटक को ईडी की ओर से नोटिस जारी किया गया है. मलय घटक ने भी 19 जून को दिल्ली में पूछताछ में शामिल होने के लिए हामी भर दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को दिया था ये निर्देश

बता दें कि मलय घटक ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह राज्य के मंत्री हैं. ईडी उन्हें जब-तब पूछताछ के लिए नोटिस भेज देती है. इससे उन्हें परेशानी होती है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब भी ईडी को मलय घटक से पूछताछ करनी हो, 15 दिन पहले उन्हें सूचना दें और यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास समय है, तभी उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी करें.

Also Read: ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी को एयरपोर्ट पर रोका गया, दुबई जा रहीं थीं अभिषेक बनर्जी की पत्नी

19 जून को दिल्ली आने की मलय घटक ने दी सहमति

मलय घटक को ईडी की ओर से ई-मेल भेजकर यह पूछा गया था कि क्या वह 19 जून 2023 को पूछताछ के लिए दिल्ली आ सकते हैं. इस पर मलय घटक ने कहा है कि 19 जून के आसपास वह खाली रहेंगे. इसलिए उस दिन पूछताछ के लिए दिल्ली में हाजिर हो सकते हैं. इसके बाद ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली आने का समन जारी किया है. ईडी की टीम कोयला तस्करी में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करेगी.

Also Read: कोयला घोटाला में घिरे अभिषेक बनर्जी और रुजिरा की दिलचस्प है लव स्टोरी, भतीजे की शादी में शामिल नहीं हुई थीं ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें