संवाददाता, कोलकाता
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी संगठन को मजबूत करने व जनसंपर्क बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है. नयी दिल्ली से लौटने के बाद श्री घोष अब पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जिलों का दौरा कर रहे हैं. बताया गया है कि संगठन को मजबूत करने के लिए श्री घोष ने बर्दवान, मेदिनीपुर, खड़गपुर, बैरकपुर, बारासात, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इसी क्रम में, सोमवार को दिलीप घोष मालदा जिले के दौरे पर थे.
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह दिलीप घोष ने मॉर्निंग वॉक के दौरान मालदा टाउन हॉल से सटे इलाकों का दौरा किया. उसी दौरान चाय पे चर्चा कार्यक्रम के तहत संवाददाताओं को संबोधित किया. इसी क्रम में दिलीप घोष ने हाल ही में आइआइटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र अभिजीत रॉय के घर गये, जो मालदा इंग्लिश बाजार नगरपालिका के वार्ड सात के ग्रीन पार्क मनसातला बस्ती में रहता है. उन्होंने छात्र से मुलाकात की और वादा किया कि आने वाले दिनों में छात्र को खड़गपुर में उसके पुराने स्थान पर पढ़ाई करने में कोई कठिनाई नहीं होगी.
उल्लेखनीय है कि अभिजीत रॉय ने हाल ही में आइआइटी प्रवेश परीक्षा पास की है. उनके दादा ने कोयला बेचकर और टोटो चलाकर इस छात्र को पढ़ाया है. दिलीप घोष के घर आने से छात्र के परिजनों ने खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है